देश में चुनावी माहौल बनता दिख रहा है. लोग अपने नेता के बारे में जानना चाहते हैं. यही वज़ह है कि नेताओं पर लिखी गयी किताबों की बाजार में काफी डिमांड हैं.
नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, सोनिया गांधी और लालकृष्ण अडवानी जैसे नेताओं पर लिखी गई किताबें पाठकों को आकर्षित कर रही हैं.
मुंबई के हर बुक स्टॉल पर नेताओं की राजनीति और जीवन पर लिखी किताबें दिख रही हैं. पार्टीयों पर लिखी किताबों को लेकर भी लोगों में दिलचस्पी है. एक किताब दुकान के मालिक अजीम श्रॉफ ने कहा, ‘मुंबई में ये किताबें काफी बिक रही हैं. लोग नेताओं के बारे में पढ़ना पसंद कर रहे हैं.
मुंबई की गायत्री शर्मा बताती हैं, ‘वोट करने से पहले नेता के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है. अगले 5 साल के लिए आप जिसे वोट कर रहे हैं वो कैसा है, पार्टी के विचार क्या हैं. किताबों के माध्यम से जानकरियां मिल जाती हैं इसलिए ये किताबें खरीदी जा रही हैं.’
नेताओं और पार्टियों पर लिखी गयी एक से ज्यादा किताबें मार्केट में मौजूद हैं. दुकानदारों की मानें तो नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल की किताबें ज्यादा बेची जा रही हैं.
किताबों की डिमांड देखकर कई जगह पार्टियां अपने द्वारा पार्टी और नेता पर लिखी गई किताबें भी स्टॉल्स लगा रही हैं.