scorecardresearch
 

थोक में सिम कार्ड की खरीद पर नजर रखें दूरसंचार फर्में

चुनाव में दुराचार पर लगाम लगाने के एक प्रयास में दिल्ली चुनाव आयोग ने दूरसंचार कंपनियों को विशेष निर्देश जारी कर उन्हें थोक में सिम कार्डों की खरीद विशेषकर प्रीपेड कार्डों की खरीद पर नजर रखने को कहा है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

चुनाव में दुराचार पर लगाम लगाने के एक प्रयास में दिल्ली चुनाव आयोग ने दूरसंचार कंपनियों को विशेष निर्देश जारी कर उन्हें थोक में सिम कार्डों की खरीद विशेषकर प्रीपेड कार्डों की खरीद पर नजर रखने को कहा है.

एयरटेल, एमटीएनएल, रिलायंस, वोडाफोन और आइडिया को अलग-अलग पत्र जारी कर दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी विजय देव ने उन्हें सभी विवरणों की उचित जांच करने एवं ग्राहकों को कोई नया कनेक्शन जारी करने से पहले निर्धारित नियमों का पालन करने को कहा है.

देव ने बताया कि चुनाव के दौरान अक्सर देखा गया है कि खर्च के हिसाब किताब से बचने के लिए कई पार्टी कार्यकर्ता या उम्मीदवार बेनामी सिम कार्डों का इस्तेमाल या तो थोक में संदेश भेजने के लिए या इंटरनेट सेवाओं का उपयोग करने के लिए करते हैं. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि हमने सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं को सिम कार्डों की थोक में खरीद पर नजर रखने को कहा है.

मुख्य चुनाव अधिकारी ने दूरसंचार आपरेटरों के साथ कई बैठकें की हैं, जिसके बाद ये निर्देश जारी किए गए. देव ने कहा कि किसी भी इलाके में सिम कार्डों असामान्य बिक्री की सूचना उनके कार्यालय तक पहुंचानी आवश्यक है जिसमें विक्रेता का नाम और सिम कार्डों की संख्या आदि का ब्यौरा शामिल हो.

Advertisement
Advertisement