scorecardresearch
 

बॉलीवुड की दीवानी विदेशी लड़की को हिन्‍दी में अच्‍छे अंक

बॉलीवुड की फिल्मों के प्रति दीवानगी के कारण पुर्तगाल में रह रही, दक्षिण अफ्रीका की एक महिला को अपने भारतीय सहपाठियों की तुलना में परीक्षा में हिन्दी में बेहतर अंक मिले.

Advertisement
X

बॉलीवुड की फिल्मों के प्रति दीवानगी के कारण पुर्तगाल में रह रही, दक्षिण अफ्रीका की एक महिला को अपने भारतीय सहपाठियों की तुलना में परीक्षा में हिन्दी में बेहतर अंक मिले.

यह परीक्षा दक्षिण अफ्रीका के हिन्दी शिक्षा संघ ने आयोजित की थी.

राष्ट्रीय फिल्म समूह स्टेर काइनेकॅर की प्रमुख कार्याधिकारी 48 वर्षीय इजाबेल राव प्रथम वर्ष की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वालों में से एक है. लेकिन उसके शिक्षक विरजानंद गरीब ने कहा कि वह थोड़े निराश हैं.

उन्होंने कहा ‘‘मैंने इजाबेल की वह दीवानगी देखी है जिसके चलते इजाबेल ने पढ़ाई की. मैंने सिफारिश की थी कि वह दूसरे वर्ष की परीक्षा दे, क्योंकि मुझे विश्वास था कि वह अच्छे अंक लाएगी. लेकिन उसने कहा कि वह प्रथम वर्ष की परीक्षा देगी.’’ गरीब यहां स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के इंडियन कल्चरल सेंटर में शनिवार की सुबह कक्षाएं चलाते हैं.

राव का कहना है ‘‘हिन्दी पढ़ना मेरे लिए निजी उपलब्धि है. इससे मेरे व्यक्तित्व के विकास में मदद मिली है.’’

Advertisement
Advertisement