दिल्ली के मूलचंद में एक और व्यवसायी पुत्र उत्सव भसीन ने अपनी बीएमडब्ल्यू कार से बाइकसवार दो युवकों को रौंद दिया. दोनों युवकों में से एक घायल अनुज की मौत हो गई. दूसरा घायल मृगांक श्रीवास्तव एम्स में भर्ती है.