पाकिस्तान के रावलपिंडी में बम ब्लास्ट होने की खबर है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार बम एक पिकअप वैन में रखा गया था. इसे एक आत्मघाती हमला बताया जा रहा है.
गौरतलब है कि आज नवाज शरीफ के नेतृत्व में एक बड़ी रैली इस्लामाबाद पहुंचने वाली थी जिसमें राष्ट्रपति जरदारी का विरोध किया जा रहा था और उनसे बर्खास्त जजों की तुरंत बहाली करने को भी कहा जा रहा था.
पाकिस्तान की सरकार ने नवाज शरीफ की मांगों को मान लिया था जिसकी वजह से रैली को इस्लामाबाद पहुंचने की जरूरत ही नहीं पड़ी. ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि यह धमाका रैली में आए लोगों को निशाना बनाने के लिए किया गया हो.