कालेधन पर बनी एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है. सुप्रीम कोर्ट ने एसआईटी ने कदमों पर संतोष जताते हुए टिप्पणी की कि विदेश से ब्लैक मनी लाने का मसला आगे बढ़ा है.
कालेधन के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी. सुप्रीम कोर्ट से एसआईटी के काम को सराहा जाना बड़ी बात है, क्योंकि इससे पहले की ज्यादातर सुनवाइयों में सुप्रीम कोर्ट सरकार के ढीले-ढाले रवैये को लेकर नाराजगी ही जाहिर करता रहा है.
गौरतलब है कि हाल ही में वित्तमंत्री ने संसद को यह भरोसा दिलाया था कि विदेश से कालेधन की वापसी को लेकर सरकार गंभीर है और ब्लैक मनी की वापसी मुमकिन है.