scorecardresearch
 

काला धनः भारत ने गोपनीय खातों की जानकारी स्विट्जरलैंड से मांगी

भारत ने स्विट्जरलैंड में काला धन जमा कराने वाले भारतीयों के नाम व खातों की जानकारी के बारे में वहां की सरकार से फिर आग्रह किया है. काले धन के खिलाफ अपने प्रयासों का विस्तार करने हुए सरकार ने इस बारे में स्विट्जरलैंड को फिर पत्र लिखा है.

Advertisement
X
काला धन
काला धन

भारत ने स्विट्जरलैंड में काला धन जमा कराने वाले भारतीयों के नाम व खातों की जानकारी के बारे में वहां की सरकार से फिर आग्रह किया है. काले धन के खिलाफ अपने प्रयासों का विस्तार करने हुए सरकार ने इस बारे में स्विट्जरलैंड को फिर पत्र लिखा है.

स्विट्जरलैंड सरकार के एक अधिकारी ने हाल ही में कहा था कि उनका देश उन लोगों व कंपनियों की जानकारी भारत को स्वत: देने को तैयार है जिन पर संदेह है कि उन्होंने अपना काला धन वहां जमा कराया है. इस बयान के बाद वित्त मंत्रालय ने स्विट्जरलैंड की सरकार को नये सिरे से आग्रह किया है. वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा, हमने इस बारे में ब्यौरा मांगते हुए स्विस अधिकारियों को पत्र लिखा है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस तरह का कदम उठाने का वादा किया था. अधिकारी ने कहा कि इस आशय के आग्रह पत्र में मौजूदा द्विपक्षीय संधियों व दोनों देशों पर लागू वैश्विक प्रोटोकाल का हवाला दिया गया है.

स्विटजरलैंड के सचिवालय (अंतरराष्ट्रीय वित्तीय मामले) के प्रवक्ता ने बाद में कहा कि स्विस अधिकारी इस बारे में भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्विट्जरलैंड कर चोरी के खिलाफ लड़ाई में भारत की नयी सरकार के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि स्विट्जरलैंड की सरकार कथित एचएसबीसी सूची में उल्लिखित भारतीयों का नाम बताने का इच्छुक नहीं रहा है. यह सूची एक बैंक अधिकारी ने चुराई थी जो बाद में विभिन्न देशों के कर अधिकारियों तक पहुंच गई. भारत के बार-बार के प्रयासों के बावजूद स्विट्जरलैंड ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है. तत्कालीन वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने इस बारे में स्विट्रलैंड को कम से कम चार पत्र लिखे थे.

Advertisement
Advertisement