गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख नरेंद्र मोदी आज जयपुर के 'अमरूदों का बाग' मैदान में रैली कर रेगिस्तान में कमल खिलाने की कोशिश करेंगे. राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
इसी के मद्देनजर पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया 4 अप्रैल से प्रदेश भर में सुराज संकल्प यात्रा पर निकली थीं. मंगलवार को मोदी के भाषण से यात्रा का समापन होगा.
मुस्लिमों के लिए ड्रेस कोड!
जयपुर के 'अमरुदों का बाग' मैदान में होने जा रही मोदी की रैली के लिए बीजेपी ने मुस्लिमों के लिए ड्रेस कोड तय किया है. सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान बीजेपी नेताओं से ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यकों को रैली में लाने के लिए कहा गया है. स्थानीय नेताओं को हिदायत दी गई है कि मुस्लिम पुरुष टोपी और स्कार्फ पहनकर आएं और महिलाएं बुर्के में आएं. हालांकि वसुंधरा राजे की ओर से इस ड्रेस कोड पर कोई बयान सामने नहीं आया है.
मोदी के अलावा इस रैली को बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी संबोधित करेंगे. वसुंधरा राजे ने सुराज संकल्प समापन रैली और जनसभा में भाग लेने के लिए सभी प्रदेशवासियों को आमंत्रित किया है.