scorecardresearch
 

भाजपा का उद्देश्य मात्र चुनावी सफलता हासिल करना नहीं: आडवाणी

पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य मात्र चुनावी सफलता हासिल करना नहीं बल्कि राष्ट्र के लिए समर्पित यह पार्टी हर चुनाव में एक ऐजेन्डे के तहत चुनाव लड़ती है.

Advertisement
X

पूर्व उप प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के संयोजक लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य मात्र चुनावी सफलता हासिल करना नहीं बल्कि राष्ट्र के लिए समर्पित यह पार्टी हर चुनाव में एक ऐजेन्डे के तहत चुनाव लड़ती है.

आडवाणी देहरादून में भाजपा की उत्तराखण्ड इकाई की प्रदेश परिषद में पूरे राज्य से आये कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमने हर चुनाव में एक एजेन्डा बनाया और उसमें सफलता हासिल की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अब अपना लक्ष्य बनाया है कि पूरी दुनियां में भारत को 21वीं शताब्दी के दौरान उंचाई के सर्वोच्च शिखर पर ले जाना है.

उन्होंने कहा कि तत्कालीन जनसंघ के रूप में जब इस पार्टी का पहला सम्मेलन हुआ था तो उस समय कशमीर के मुददे को लेकर पार्टी ने आंदोलन किया था और दो विधान दो निशान तथा दो प्रधान का विरोध किया था जिसके परिणामस्वरूप कश्मीर को भारत के अभिन्न अंग के रूप में स्वीकार करते हुए यह व्यवस्था समाप्त की गई. {mospagebreak}

भाजपा नेता ने कहा कि इसी तरह वर्ष 1997 में उन्होंने देश में सुशासन लाने का वादा किया और देश की जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी जिसके फलस्वरूप राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने सुशासन दिखा कर अपना वादा सच साबित किया. आडवाणी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार ने हरिदवार में सदी के सबसे बडे मेले कुंभ का सफलतापूर्वक आयोजन कर सिद्ध कर दिया है कि भाजपा राष्ट्रीय संस्कृति की बखूबी रक्षा करती है.

Advertisement

आखिरी शाही स्नान के सफलतापूर्वक पूर्ण करने की शुभ कामना देते हुए उन्होंने कहा कि वह तो कुंभ के कार्यक्रम में आये थे लेकिन पार्टी के सम्मेलन के आकषर्ण को रोक नहीं पाये. उन्होंने कहा कि हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले पर पूरे देश की ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां की निगाह लगी हुई हैं. यहां आने वाले लोग सुख सुविधाओं की चिंता नहीं करते बल्कि गंगा में डुबकी लगाकर पाप मुक्त होने की चिंता करते हैं.

उन्होंने कहा कि कुंभ में जितना अच्छा प्रबंधन किया गया है उसकी हर वर्ग के लोगों ने प्रशंसा की है. इस कुंभ को अविस्मरणीय बनाने के लिए 'हिन्दुइज्म विश्वकोष' का 12 खण्डों में प्रकाशन किया गया है जो एक अदभुत कार्य है. इस विश्वकोष की जरूरत दुनिया के साथ साथ देश के लोगों को भी है. आडवाणी ने राज्य सरकार की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे देश में विकास के मामले में जो चार राज्य उपर आते हैं उन चारों में भारतीय जनता पार्टी का ही शासन है. {mospagebreak}

आडवाणी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को एक राष्ट्रीय आंदोलन बताते हुए कहा कि अंग्रेजों के शासनकाल में भारतवासियों के भीतर योजनाबद्ध तरीके से पैदा की गई हीन भावना को खत्म करने के लिए प्रमुख रूप से तीन आंदोलन हुए थे जिनमें दयानन्द सरस्वती, विवेकानन्द और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का आंदोलन शामिल था. भाजपा नेता ने कहा कि देश के लोगों के अन्दर स्वाभिमान पैदा करना उनकी पार्टी का उद्देश्य है और इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है ताकि लोग हम पर गर्भ कर सकें.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो 21वीं शताब्दी को भारत की बना सकती है. इसके पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पार्टी में एकजुटता का दावा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने विभिन्न विकासकारी कार्यक्रमों के माध्यम से यह साबित कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा लोगों के हित में खड़ी रहती है.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यसभा की पूर्व उपसभापति तथा भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नजमा हेपतुल्ला ने परोक्ष रूप से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के ही कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा ही पूरे देश में एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होता है.

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश और सभी राज्यों पर भाजपा का शासन होगा. परिषद की बैठक को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भगतसिंह कोशियारी, प्रदेश अध्यक्ष बिशनसिंह चुफाल, पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खण्डूरी सहित कई नेताओं ने सम्बोधित किया.

Advertisement
Advertisement