वन रैंक वन पेंशन को लेकर रक्षा मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष मेजर जनरल बी सी खंडूरी ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है.
वित्त मंत्रालय के अफसर कर रहे हैं देरी
खूंडरी ने कहा, 'पीएम मोदी के चुनावी वायदे के बावजुद वन रैंक वन पेंशन को लागू करने में देरी की जा रही है. वित्त मंत्रालय में बैठे कुछ अफसर जानबूझकर इस मामले को उलझा रहे हैं. इसमें हो रही देरी का पार्टी को राजनीतिक नुकसान होगा. खासतौर से बिहार के आने वाले चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
दोषी अधिकारियों को दी जाए सजा
खंडूरी बोले, 'प्रधानमंत्री , रक्षा मंत्री सभी इस मामले में एक त हैं लेकिन वित्त मंत्रालय इस मामले में देर कर रहा है. दोषी अधिकारियों की पहचान कर उन्हें सजा देनी चाहिए.'