भाजपा ने कहा कि वह अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर देखना चाहती है और मामले को चुनावों से जोड़ने की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि अगर वहां राम मंदिर बनता है तो पार्टी 20 वर्षों तक चुनाव हारने के लिए तैयार है.
भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने एक आम सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आलोचकों ने मुझसे कहा कि अगर अयोध्या में राम मंदिर बनता है तो भाजपा के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं होगा.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा है कि अगर अयोध्या में राम मंदिर बनता है तो भाजपा अगले 20 वर्षों तक चुनाव हारने के लिए तैयार है. हम अयोध्या में भव्य राम मंदिर चाहते हैं.’ वह 10 अक्तूबर को होने वाले अहमदाबाद नगर निगम चुनावों के लिए प्रचार कर रहे हैं.