संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए भारतीय जनता पार्टी अब रणनीति बनाने में जुट गई है. मंगलवार सुबह बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.
बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि हम कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों से अपील करते हैं कि वह सदन को चलने दें. अभी तक व्यवहार से ऐसा लगता है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी का विश्वास लोकतंत्र में नहीं है. सदन के बाहर वे लोकतंत्र की बात करते हैं लेकिन संसद को नहीं चलने देते हैं.
उन्होंने कहा कि अगर संसद चलती है तो हमारी लिस्ट में तीन-चार काम हैं जो सबसे पहले पूरे करने हैं. हमने अपने सभी सांसदों को व्हिप भी जारी किया है.
Delhi: PM Modi, Union ministers Rajnath Singh and Ananth Kumar arrived for BJP Parliamentary party meeting. pic.twitter.com/0VEhC8pay8
— ANI (@ANI) March 13, 2018
गौरतलब है कि 5 मार्च से शुरू हुए संसद के बजट सत्र का दूसरे भाग में विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है. सत्र के शुरुआत से ही विपक्ष नीरव मोदी घोटाले, मेघालय में बीजेपी सरकार, महिला आरक्षण बिल जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर है.
कई मुद्दों पर जारी है विपक्ष का हंगामा
विपक्ष के अलावा सरकार के सहयोगी दल भी हंगामा कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेटस की मांग को लेकर टीडीपी शुरुआत से ही प्रदर्शन कर रही है. इसी कारण टीडीपी कोटे के दो मंत्रियों ने भी मोदी मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा सौंप दिया था. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस भी लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन कर रही है.
सोमवार को हंगामे के बीच ही लोकसभा में भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर लगाम कसने से संबंधित बिल को पेश कर दिया गया था. लेकिन बिल पेश होने के बाद ही सदन में हंगामा हुआ और कार्यवाही को रद्द कर दिया था.