scorecardresearch
 

भूमि अधिग्रहण विधेयक: BJP की समिति अमित शाह को सौंपेगी सिफारिशें

प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण विधेयक पर किसानों और अन्य संगठनों से सुझाव मांगने वाली बीजेपी की एक समिति ने शुक्रवार को अपनी तीन दिन की यह कवायद पूरी की और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अपनी सिफारिशें सौंपेगी.

Advertisement
X
अमित शाह
अमित शाह

प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण विधेयक पर किसानों और अन्य संगठनों से सुझाव मांगने वाली बीजेपी की एक समिति ने शुक्रवार को अपनी तीन दिन की यह कवायद पूरी की और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अपनी सिफारिशें सौंपेगी.

मोदी को है मुझसे एलर्जी, नहीं करेंगे भूमि अधि‍ग्रहण पर बातः अन्ना हजारे

पार्टी के एक बयान के अनुसार समिति ने देश के अनेक राज्यों के किसानों से तथा विभिन्न संगठनों से बातचीत की. इसमें कहा गया है कि किसानों ने लिखित में अपने सुझाव दिए हैं. समिति का दावा है कि संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में आज दिए गए भाषण से खुश हैं.

बयान के अनुसार, 'समिति सभी सुझावों को एक साथ रखेगी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को सौंपेगी.'

इनपुट-भाषा

Advertisement
Advertisement