scorecardresearch
 

BJP सांसद तेजस्वी सूर्या ने की कर्नाटक में NRC लागू करने की मांग

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बीते दिनों बांग्लादेश से चलाए जाने वाले एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ बेंगलुरु में किया गया था. ये चिंताजनक है. मैं मांग करता हूं कि एनआरसी को कर्नाटक में भी लागू किया जाए.

Advertisement
X
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (ANI)
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या (ANI)

भारतीय जनता पार्टी से सांसद तेजस्वी सूर्या ने बुधवार को लोकसभा में बांग्लादेशियों के घुसपैठ का मसला उठाया. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि बीते दिनों बांग्लादेश से चलाए जाने वाले एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ बेंगलुरु में किया गया था. ये चिंताजनक है. मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) को कर्नाटक में भी लागू किया जाए, ताकि बेंगलुरु में भी अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को बाहर निकाला जा सके.

अभी हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में एनआरसी का विरोध करने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था और कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने असम संधि में इसे मंजूर किया था. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में अपने संबोधन में मोदी ने कहा, "कांग्रेस अपने योगदान का श्रेय लेना चाहती है. उनको वोट चाहिए. उनको श्रेय चाहिए लेकिन वे सिर्फ आधी-अधूरी कहानी बताएंगे."

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा, "याद कीजिए, राजीव गांधी ने ही पहली बार असम संधि में एनआरसी पर सहमति जताई थी. सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए हमें इसे लागू करने को कहा." प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी के लिए यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा, "हम पूरी निष्ठा के साथ इसे लागू करेंगे. हम एनआरसी लागू करने के लिए वचनबद्ध हैं, जिस पर फैसला उस वक्त राष्ट्रीय हित में लिया गया था. एनआरसी से देश की एकता, अखंडता और भावी समृद्धि का मसला जुड़ा है.

Advertisement
Advertisement