बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा उर्फ 'बिहारी बाबू' की जुबान से क्या निकल पड़ेगा या उनके कदम किस तरफ उठ जाएंगे, इसका अंदाजा लगाना इन दिनों मुश्किल काम साबित हो रहा है. शत्रुघ्न सिन्हा ने अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करके नई सियासी अटकलों को जन्म दे दिया है.
शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अरविंद केजरीवाल के आवास पर मीटिंग के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी प्रवक्ता आशुतोष भी मौजूद थे.
पार्टी नेतृत्व से नाखुश माने जा रहे भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और आप सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ‘अच्छा काम’ कर रही है. सिन्हा के इस नये बयान ने भी पार्टी को असहज कर दिया है.
केजरीवाल ने बाद में मीडिया से कहा, ‘हम दिल्ली में एक फिल्म सिटी खोलना चाहते हैं और इसी बारे में बैठक में शत्रुघ्न सिन्हा से चर्चा हुई.’ उधर सिन्हा ने कहा कि चर्चा ‘कला एवं संस्कृति’ के बारे में हुई.
दरअसल, बिहार चुनाव से ठीक पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार से न केवल मुलाकात की थी, बल्कि उन्हें 'बिहार का गौरव' भी कह दिया था. तब नीतीश से शत्रुघ्न की बढ़ती नजदीकियों के सियासी मायने निकाले जाने लगे. केजरीवाल बिहार चुनाव में नीतीश का समर्थन करने की बात पहले ही कह चुके हैं. ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि कहीं इस मुलाकात का कनेक्शन नीतीश और उनकी पार्टी JDU से तो नहीं है?
बीजेपी के रुख से सहमत नहीं
शत्रुघ्न सिन्हा आजकल अपनी पार्टी के रुख से सहमत होते नजर नहीं आ रहे हैं. बुधवार को ही उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा कांग्रेस के 25 सांसदों को निलंबित किए जाने पर दुख जताया था. शत्रुघ्न का यह कदम भी बीजेपी को नागवार लगा.
'दिल्ली में फिल्म सिटी बनाने की मांग'
हालांकि मीटिंग के बारे में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उन्होंने सीएम केजरीवाल से दिल्ली में फिल्म सिटी बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस दौरान FTII विवाद पर कोई चर्चा नहीं हुई. शत्रुघ्न ने कहा कि उन्हें केजरीवाल से मुलाकात करके अच्छा लगा.
बहरहाल, देखना होगा कि यह मुलाकात सियासी बिसात पर आगे क्या रंग लाती है.