scorecardresearch
 

जानें: 2014 में 282 सीट जीतने वाली BJP आज 273 तक कैसे आ गई

केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद कुल 27 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं जिनमें से 14 सीटें बीजेपी के कब्जे में थीं लेकिन अब इनमें से महज 5 सीटें ही बीजेपी बरकरार रख सकी है.

Advertisement
X
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

देश के अलग-अलग राज्यों की 4 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आए नतीजों में बीजेपी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है जबकि एक सीट एनडीए के सहयोगी दल ने जीती है. कैराना और भंडारा-गोदिया की सीट उसके हाथ से निकल गई है. वैसे उपचुनावों में बीजेपी की हार नई घटना नहीं है. साल 2014 में मोदी सरकार के गठन के बाद से पार्टी को लगातार उपचुनावों में शिकस्त झेलनी पड़ी है.

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 282 सीटों पर कमल खिलाने वाली बीजेपी 1984 के बाद के 30 साल में अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली पहली पार्टी बनी थी. उसके बाद एक के बाद एक उसने राज्यों में ये विजय रथ दौड़ाया और आज गिने-चुने प्रदेश छोड़कर पूरे देश पर भगवा लहरा रहा है. लेकिन इसके उलट मोदी सरकार के 4 साल में जहां भी लोकसभा उपचुनाव हुए वहां बीजेपी को हार ही ज्यादा मिली.

Advertisement

केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद कुल 27 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं जिनमें से 14 सीटें बीजेपी के कब्जे में थीं लेकिन अब इनमें से महज 5 सीटें ही बीजेपी बरकरार रख सकी है. यानी बीजेपी ने 9 सीटें गंवा दी हैं. यही वजह है कि लोकसभा में उसकी सीटों का आंकड़ा 282 से घटकर 273 रह गया है.

2018: 10 सीटों पर उपचुनाव

कैराना- बीजेपी की सीट, आरएलडी ने छीनी

पालघर- बीजेपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

गोंदिया- भंडारा- बीजेपी की सीट, एनसीपी ने छीनी

नगालैंड- एनडीपीपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

अररिया- आरजेडी की सीट,  पार्टी ने बरकरार रखी

फूलपुर- बीजेपी की सीट, समाजवादी पार्टी ने छीनी

गोरखपुर- बीजेपी की सीट, समाजवादी पार्टी ने छीनी

अलवर- बीजेपी की सीट, कांग्रेस ने छीनी

अजमेर- बीजेपी की सीट, कांग्रेस ने छीनी

उलबेरिया- टीएमसी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

2017: चार सीटों पर उपचुनाव

गुरदासपुर- बीजेपी की सीट, अब कांग्रेस की जीत

अमृतसर- कांग्रेस की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

श्रीनगर- पीडीपी की सीट, नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत

मलप्पुरम- IUML की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

2016: पांच सीटों पर उपचुनाव

तुरा- एनपीपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

शहडोल- बीजेपी की सीट,  पार्टी ने बरकरार रखी

Advertisement

तमलुक- टीएमसी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

कूचबिहार- टीएमसी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

लखीमपुर- बीजेपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

2015: तीन सीटों पर उपचुनाव

रतलाम- बीजेपी की सीट, कांग्रेस ने छीनी

बनगांव- टीएमसी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

वारंगल- टीआरएस की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

2014: पांच सीटों पर उपचुनाव

वडोदरा- बीजेपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

बीड- बीजेपी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

मैनपुरी- सपा की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

मेडक- टीआरएस की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

कंधमाल- बीजेडी की सीट, पार्टी ने बरकरार रखी

Advertisement
Advertisement