scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी के लिए दिल्ली अभी दूर, कई दावेदार हैं पार्टी में पीएम के, बोले शत्रुघ्न सिन्हा

गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी कैंपेन कमेटी के मुखिया नरेंद्र मोदी पर फिर आडवाणी कैंप ने हमला बोल दिया है. एक्टर और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के लिए दिल्ली अभी दूर है. उन्होंने साफ कहा कि आडवाणी पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं और राजनाथ सिंह भी पीएम पद की रेस में शामिल हैं.

Advertisement
X
बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा
बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा

गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी कैंपेन कमेटी के मुखिया नरेंद्र मोदी पर फिर आडवाणी कैंप ने हमला बोल दिया है. एक्टर और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के लिए दिल्ली अभी दूर है. उन्होंने साफ कहा कि आडवाणी पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं और राजनाथ सिंह भी पीएम पद की रेस में शामिल हैं. सिन्हा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद के बगैर आप पीएम नहीं बन सकते. मोदी की पीएम पद की इकलौती दावेदारी की धज्जियां उड़ाते हुए सिन्हा बोले कि पार्टी में आडवाणी जी हैं. उनके अलावा सुषमा स्वराज, यशवंत सिन्हा और अरुण जेटली जैसे पीएम की श्रेणी में खड़े लोग हैं.

मोदी की मुश्किलों की तरफ इशारा करते हुए बिहार बीजेपी के नेता बोले कि अभी चाय के कप और होठों में दूरी है. मामला लगभग पर अटका हुआ है. ये सच है कि मोदी बहुत लोकप्रिय हैं, लेकिन पीएम कैंडिडेट का फैसला संसदीय बोर्ड करेगा. नरेंद्र मोदी की सीमाओं की तरफ इशारा करते हुए सिन्हा ने उनके गुजरात राग पर भी बाण छोड़े. सिन्हा बोले कि गुजरात में उनका डंका बजता है. वहां के लोगों की उन्हें पीएम बनाने की इसलिए भी इच्छा है क्योंकि आज तक कोई गुजराती पीएम नहीं बना.

आडवाणी ही हैं सबसे बड़े नेता

पार्टी में अपने सरपरस्त लालकृष्ण आडवाणी की शान में कसीदे गढ़ते हुए शत्रुघ्न सिन्हा बोले कि ‘हमारे देश में, मेरी नजरों में, हमारी नजरों में सबसे बड़े, सबसे अहम, सबसे कद्दावर, सबसे काबिल, सबसे अनुभवी नेता हैं अगर कोई देश में, तो वह आदरणीय आडवाणी जी हैं.सबको उनका आशीर्वाद जरूर चाहिए.’ इसके बाद सिन्हा ने आडवाणी के ट्रैक रेकॉर्ड का जिक्र करते हुए कहा कि वही पार्टी को 2 से 200 सीटों तक लेकर आए. फिर सिन्हा ने एक एक कर आडवाणी खेमे के कई नेताओं के नाम गिनाकर कहा कि इनके आशीर्वाद के बिना कुछ नहीं होना है. इस लिस्ट में यशवंत सिन्हा,सुषमा स्वराज, जसवंत सिंह और मुरली मनोहर जोशी शामिल हैं.

Advertisement

राजनाथ भी दौड़ में शामिल

मोदी को इकतरफा सपोर्ट दे रहे पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की खिंचाई करते हुए सिन्हा बोले कि राजनाथ जी मेरे दोस्त हैं. वह भले ही खुद न कहें, मगर उनका कद और श्रेणी भी पीएम पद के लायक है. आडवाणी की दावेदारी खारिज होने पर सिन्हा बोले कि वह त्याग की मूर्ति हैं, उन्होंने कभी दावा नहीं किया. ये तो हमारे जैसे कार्यकर्ता और देश की जनता चाहती थी कि वह पीएम बनें.

Advertisement
Advertisement