देश के सियासी गलियारों में नीतीश कुमार की 'अधिकार रैली' की खासा चर्चा हो रही है. इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा ने एक टिप्पणी करके बीजेपी में उत्साह भरने की कोशिश की है.
सिने अभिनेता और पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जब नैनो (नरेंद्र मोदी) और सूमो (सुशील मोदी) हमारे साथ हैं, तो फिक्र करने की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी का परचम लहराने के लिए तैयार रहें.
बिहार प्रदेश बीजेपी के दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक के समापन पर एक प्रश्न के उत्तर में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वे देख रहे हैं कि अब देश करवट ले रहा है. साफ दिखाई दे रहा है कि देश की जनता परिवर्तन चाहती है, इसलिए नैनो और सूमो के नेतृत्व में हम सही दिशा की ओर बढ रहे हैं.
अगले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी (नैनो) को प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एतराज के बारे में पूछे जाने पर सिन्हा ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाना बीजेपी का अंदरूनी मामला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के भीतर वही आदमी प्रधानमंत्री पद का हकदार व दावेदार होगा, जो कि अधिक से अधिक मत जुटा सके और जिसके पास ज्यादा से ज्यादा समर्थन होगा.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बीजेपी अगले लोकसभा चुनाव में अपने दमखम पर इतनी अधिक सीटें लेकर आएगी कि वह अपने प्रधानमंत्री का फैसला कर सकेगी. बिहार में सत्ता में सहयोगी जदयू के आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लडने का मन बनाए जाने पर बीजेपी का क्या रुख होगा, इस सवाल सिन्हा ने कहा कि कोई अगर एकला चलो के लिए तैयार होता है या चलना चाहता है तो हमारी आज वह स्थिति हो गयी है और इतनी ताकत आ गयी है तथा जोश एवं ऊर्जा है कि हम अपने बलबूते बेहतर ढंग से आगे बढ़ सकते हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हमारी यही कोशिश होगी कि हमारा कोई भी सहयोगी हमें छोडकर न जाए बल्कि अधिक से अधिक दल हमसे जुडें.