गोवा में चल रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी की अंदरूनी कलह तो सबके सामने आ ही गई वहीं राजस्थान के अलवर में बीजेपी नेताओं के बीच जमकर घूंसे-लात चले.
हुआ कुछ यूं कि वसुंधरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर बीजेपी नेताओं की बैठक चल रही थी. पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह अपने समर्थकों के साथ पार्टी की बैठक में पहुंच गए.
जिसके बाद अलवर बीजेपी के जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने रोकने की कोशिश तो दोनों ही गुट आपस में उलझ गए और फिर जमकर मारपीट शुरू हो गई. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर जूते लात बरसाए. इतना ही नहीं, बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ही गुट एक दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकने लगे.