scorecardresearch
 

सोनिया का मोदी पर निशाना, 'उन्हें किसी भी कीमत पर कुर्सी चाहिए, उनसे सावधान रहो'

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी पर सत्ता की खातिर समाज में सांप्रदायिकता का जहर घोलने और महात्मा गांधी की विचारधारा को नुकसान पहुंचाकर तहस-नहस करने का आरोप लगाया. वह बिहार के किशनगंज जिले में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की शाखा का शिलान्यास करने के बाद बोल रही थीं.

Advertisement
X
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी पर सत्ता की खातिर समाज में सांप्रदायिकता का जहर घोलने और महात्मा गांधी की विचारधारा को नुकसान पहुंचाकर तहस-नहस करने का आरोप लगाया. वह बिहार के किशनगंज जिले में अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की शाखा का शिलान्यास करने के बाद बोल रही थीं.

जन सभा को संबोधित करते हुये सोनिया ने कहा वे महात्मा गांधी के आदर्श को तहस नहस करने पर तुले हुए हैं. उन्होंने कहा, 'एक उन्मादी व्यक्ति ने राष्ट्रपिता की हत्या कर हमारे देश की बुनियादी मान्यताओं को कमजोर करने की कोशिश की थी, आज फिर से ये शक्तियां जनता को गुमराह करने की कोशिश में लगी हुई हैं. कुर्सी के लालच में समाज में संप्रदायिकता का जहर घोलकर देश की पुरानी गंगा-जमुनी संस्कृति को खंडित कर रहे हैं और वे ऐसा करके महात्मा गांधी की विचारधारा को नुकसान पहुंचाने पर तुले हुए हैं.'

'उनका गंगा-जमुनी तहजीब में यकीन नहीं'
सोनिया ने कहा कि यह विचारधाराओं की लडाई का दौर है और कांग्रेस की विचारधारा धर्मनिरपेक्षिता की और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों की रक्षा करनी है जिसका मतलब सर्वधर्म समभाव है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने इस बुनियाद को हमेशा मजबूत किया है और आगे भी किया जाएगा. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक विचारधारा उनकी है जिन्हें हमारी गंगा-जुमनी तहजीब में विश्वास बिल्कुल ही नहीं है. उनका मकसद समाज को आपस में बांटना और सांप्रदायिक आधार पर अलग करने का है. सोनिया ने कहा, 'उन्हें तो केवल एक ही चीज चाहिए, उनके सामने तो केवल एक ही चीज है, उन्हें सिर्फ कुर्सी चाहिए. किसी भी कीमत पर कुर्सी चाहिए. इसलिए आपको ऐसे तबकों से सावधान रहने की जरूरत है.'

Advertisement

'बिहार के विकास के लिए दिए लाखों-करोड़'
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियां अपने लुभावने भाषणों के जरिए जनता को बेवकूफ बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. बिहार में एएमयू की शाखा के शिलान्यास कार्यक्रम के बुलावे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस नेताओं के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच सोनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में हमारी संप्रग सरकार ने बिहार के विकास के लिए पिछले दस सालों के दौरान एक लाख 34 हजार करोड रुपये दिया है.

जमकर किया केंद्र सरकार का बखान
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हमने इस प्रदेश की तरक्की में कोई कसर बाकी नहीं रखी है. उन्होंने केंद्र की ओर से लागू किए गए खाद्य सुरक्षा कानून का जिक्र करते हुए कहा कि इससे शहर और गांवों के 80 करोड़ गरीब परिवारों को सस्ती कीमत पर अनाज मिलेगा. सोनिया ने कहा कि गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों के लिए अस्पतालों में नए इंतजाम किए गए हैं. सरकार के काम-काज का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल और मदरसों में बडे पैमाने पर मुसलमान बच्चों ने दाखिला लिया है जिससे मुस्लिम समुदाय की साक्षरता दर बढ़ी है. उन्होंने कहा कि हमने सच्चर कमेटी की ज्यादातर सिफारिशों को लागू किया है और वक्फ बोर्ड की संपत्ति के विकास के लिए एक निगम की स्थापना की है.

Advertisement

सोनिया के साथ मंच पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एम पल्लम राजू, कांग्रेस महासचिव और बिहार के पार्टी प्रभारी सी पी जोशी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी और स्थानीय सांसद असरारुल हक मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement