बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.
सोमवार को पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उलूबेरिया लोकसभा सीट से अनुपम मलिक और नाओपाड़ा विभानसभा सीट से संदीप बनर्जी को टिकट दिया गया है.
अनुपम मलिक कोलकाता में हावड़ा के बीजेपी के जिलाध्यक्ष हैं. पश्चिम बंगाल की इन दोनों सीटों पर चुने गए सांसद और विधायक की पिछले साल मौत हो गई थी.
नोआपाड़ा से विधायक मधुसूदन घोष की कैंसर की बीमारी के बाद अगस्त में मौत हो गई थी. वहीं, उलूबेरिया से सांसद सुल्तान अहमद की सितंबर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राज्य में दोनों सीटों पर 29 जनवरी को चुनाव होंगे और इनका नतीजा 1 फरवरी को सामने आएगा.