मोदी सरकार के चार साल इसी महीने पूरे होने जा रहे हैं. बीजेपी ने '48 साल बनाम 48 महीने' का नारा दे रखा है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 के चुनावी अभियान को धार देने के लिए आज (सोमवार) पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्षों, संगठन मंत्रियों, केंद्रीय पदाधिकारियों और पार्टी के सभी मोर्चो की संयुक्त कार्यसमिति के पदाधिकारी शामिल हुए.
सूत्रों की मानें तो बैठक में अमित शाह ने सभी कार्यकर्ताओं से 2019 आम चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा है. शाह ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि संगठन में सभी स्तर की कमियों को दूर किया जाए. इसके अलावा ब्लॉक स्तर तक दलितों से जुड़े मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझाया जाए.
शाह ने बैठक में कहा कि पार्टी के आधार को मजबूत किया जाए और हर जिले में बीजेपी के ऑफिस बनने का काम जल्द पूरा हो.
Visuals of BJP President Amit Shah at BJP office bearer's meeting at the party headquarters in #Delhi. pic.twitter.com/7mZa0xToFD
— ANI (@ANI) May 14, 2018
बीजेपी के एक नेता ने बताया कि 17 मई को पार्टी के सभी सात मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सम्मेलन के पहले यह बैठक हो रही है.
अगले लोकसभा चुनाव में किसान एवं कृषि क्षेत्र से जुड़े विषयों के महत्व को देखते हुए बीजेपी किसान मोर्चा कृषि क्षेत्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगा. इसके लिए 18 से 20 मई तक गुड़गांव में एक राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.
17 मई को होने वाले कार्यक्रम में आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों के बाद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व आगामी राजनीतिक मुकाबले के लिए तैयार है. कर्नाटक के परिणाम की घोषणा 15 मई को होगी.
माना जा रहा है कि कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस के बीच रोचक मुकाबला है. कई सर्वे में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है. इसी साल मध्यप्रदेश , राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक चुनाव होना है इन तीनों राज्यों में भाजपा अभी सत्ता में है.