अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने धर्म और जन्म स्थान पर उठ रहे विवादों के बीच कहा है कि वह पूरे समय अपना जन्म प्रमाणपत्र अपने माथे पर चिपका कर नहीं रख सकते.
ओबामा ने कहा कि कुछ लोग उनके धर्म और जन्म स्थल को लेकर गलत प्रचार अभियान चला रहे हैं.
ओबामा ने साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे कहना होगा कि मैं पूरे समय अपने माथे पर अपना जन्म प्रमाणपत्र चिपका कर नहीं रख सकता.’
हाल ही में हुए एक सर्वेक्षण में कहा गया था कि अमेरिका के 18 फीसदी लोग उन्हें मुसलमान मानते हैं. ओबामा इसी सर्वेक्षण से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने कहा, ‘तथ्य तो तथ्य ही हैं. यह ऐसा कुछ नहीं है, जिसके बारे में मैं पूरे समय सोचता रहूं. मुझे लगता है कि अमेरिका के लोग भी ये नहीं चाहेंगे कि मैं अपना पूरा समय इसी में बिताऊं.’
राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने अपने चुनाव अभियान के दौरान भी ऐसा दुष्प्रचार प्रचार होते हुए देखा था.