scorecardresearch
 

हर 5वां अमेरिकी ओबामा को मुसलमान मानता है

अमेरिका में राष्ट्रपति बराक ओबामा के मजहब को लेकर गलतफहमी तेजी से बढ़ रही है. एक सर्वेक्षण की माने तो यहां हर पांचवां शख्स ओबामा को एक मुसलमान मानता है हालांकि वह ईसाई धर्म का अनुसरण करते हैं.

Advertisement
X

अमेरिका में राष्ट्रपति बराक ओबामा के मजहब को लेकर गलतफहमी तेजी से बढ़ रही है. एक सर्वेक्षण की माने तो यहां हर पांचवां शख्स ओबामा को एक मुसलमान मानता है हालांकि वह ईसाई धर्म का अनुसरण करते हैं.

ओबामा को एक मुस्लिम के रूप में जानने वालों की तादाद उनके शपथ लेने के बाद तेजी से बढ़ी है. सिर्फ 34 फीसदी अमेरिकी नागरिकों को सही ढंग से पता है कि ओबामा का ताल्लुक ईसाई धर्म से है.

सर्वेक्षण एजेंसी 'पेव रिसर्च सेंटर' की ओर से कराए गए एक ताजे सर्वेक्षण में कहा गया है कि ओबामा को मुसलमान मानने वालों में 60 फीसदी का कहना है कि उन्हें ओबामा के धर्म के बारे में मीडिया से जानकारी मिली है.

दिलचस्प बात है कि ओबामा के धर्म के बारे में यह सर्वेक्षण ग्राउंड जीरो पर इस्लामी सांस्कृतिक केन्द्र और एक मस्जिद के निर्माण के संदर्भ में उनके बयान देने से पहले किया गया. ओबामा ने इस निर्माण के पक्ष में अपना समर्थन दिया था.

Advertisement

इस सर्वेक्षण में 41 फीसदी लोगों ने बतौर राष्ट्रपति ओबामा के अब तक के काम को नापसंद किया है. वर्ष 2009 में उनके काम पर नाखुशी जाहिर करने वालों की तादाद 26 फीसदी थी.

Advertisement
Advertisement