scorecardresearch
 

बिहार बाढ़: किन्‍नरों ने 31000 रुपये दिए

बिहार में आई बाढ़ के राहत और पुनर्वास कार्य के लिए पूरे देश से मदद की जा रही है. कश्‍मीरी पंडितों से लेकर आंध्र प्रदेश के रेड्डी ने और गुजरात के पटेल भाईयों से लेकर बंगाल के चटर्जी ने इसमें मदद की है.

Advertisement
X
बिहार बाढ़ पीड़ित
बिहार बाढ़ पीड़ित

बिहार में आई बाढ़ के राहत और पुनर्वास कार्य के लिए पूरे देश से मदद की जा रही है. कश्‍मीरी पंडितों से लेकर आंध्र प्रदेश के रेड्डी ने और गुजरात के पटेल भाईयों से लेकर बंगाल के चटर्जी ने इसमें मदद की है. इसी बीच दिल्‍ली के किन्‍नर समूह ने बाढ़ राहत कोष में 31 हजार रुपये दान दिए.

किन्‍नरों के समूह ने दिल्‍ली के लक्ष्‍मी नगर के कुछ व्‍यापरियों को यह दान दिया. यह व्‍यापारी समूह बिहार के कई जिलों में आई बाढ़ के लिए चंदा इक्‍टठा कर रहे हैं. पिछले हफ्ते इस समूह ने चावल, दाल, कपड़े और कंबल से भरे पांच ट्रक बिहार भेजे हैं.

व्‍यापारी समूह के एक सदस्‍य मोहम्‍मद जावेद ने बताया कि हम लोगों ने लक्ष्‍मी नगर इलाके के लोगों से खुलकर मदद करने को कहा है. इसके बाद किन्‍नरों ने हमलोगों से संपर्क साध कर नकद 31 हजार रुपये राहत कोष में दिए. जावेद ने बताया कि उन्‍होंने साथ में कहा कि हम इस काम के लिए कोई प्रचार नहीं चाहते हैं. हमने उन पैसों से दाल और चावल खरीदकर बिहार भेज दिया.

Advertisement
Advertisement