बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस के 213 नए मामले सामने आए, कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 7,503 हो गई है.
कोरोना से अब तक बिहार में 49 लोगों की मौत हो गई है. बीते 24 घंटे में एक भी कोरोना के चलते मौत नहीं हुई है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. 213 नए मामलों में से 90 मामले शुक्रवार के हैं, जिनकी रिपोर्ट शनिवार को सामने आई.
समचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 2,087 हो गई है. कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 5,367 है. बिहार के 38 जिले कोरोना वायरस प्रभावित हैं. अब तक सबसे ज्यादा 377 केस पटना से सामने आए हैं.
भागलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 348, बेगूसराय में 347, मधुबनी में 325 वहीं रोहतास में 309 है. सिवान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 302 संक्रमण के केस हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार में 4,844 प्रवासी कोरोना संक्रमित
3 मई से अब तक कुल 4,844 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अब तक 1,51,148 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच हो चुकी है. दरभंगा में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा 5 मौतें हुई हैं. सारन में 4, बेगूसराय, खागरिया, नालंदा और वैशाली में 3-3 मौतें हुई हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
भोजपुर, जहांनाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, सीतमढ़ी, सिवान में 2-2 लोगों की जान कोरोना संक्रमण के चलते गई है. अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, गया, जमुई, कटिहारी, माधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर में कोरोना के चलते एक-एक मौतें हुई हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने अपने प्रेस रिलीज में दी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
देश में अब तक 3,95,048 कोविड मरीज
देश में कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,95,048 हो गई है. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,68,269 हो गई है. कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 2,13,830 हो गई है. कोरोना से अब तक 12,948 लोगों की मौत हो चुकी है.