अस्पताल की मोर्चरी से मृतक का शव गायब हो गया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. लेकिन जब परिजनों ने अस्पताल पहुंच कर ढूंढा, तो पता चला कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते कोरोना पॉजिटिव समझकर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मामला फरीदाबाद के सिविल अस्पताल का है.
पोस्टमार्टम हाउस प्रबंधन की लापरवाही के कारण हत्या के मामले में पोस्टमार्टम के लिए आए शव को बिना पोस्टमार्टम कराए किसी दूसरे व्यक्ति का शव समझकर नगर निगम के हवाले कर दिया गया, जिन्होंने कोरोना पॉजिटिव समझकर शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने फरीदाबाद के सिविल अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच की बात कह रही है. जिस व्यक्ति का शव गायब हुआ उस व्यक्ति की शुक्रवार रात को हत्या हुई थी. परिजन इसे साजिश बता रहे हैं.
चाकुओं से गोदकर की गई थी हत्या
हंगामा कर रहे लोगों का आरोप है कि शुक्रवार देर रात झगड़े में उनके परिवार के एक सदस्य की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था और पुलिस ने सुबह पोस्टमार्टम कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
परिजनों के मुताबिक, सुबह जब वे पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के लिए मोर्चरी पर पहुंचे तो उन्हें शव मोर्चरी में नहीं मिला. शव नहीं मिलने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना अस्पताल के डॉक्टरों को दी, जिसके बाद डॉक्टर मोर्चरी पर पहुंचे तो शव वहां से गायब था.
गुस्से से बचने के लिए डॉक्टर गायब
अस्पताल की मोर्चरी से शव के गायब होने के बाद मौके पर जुटी भीड़ के गुस्से से बचने के लिए अस्पताल के डॉक्टर भी मौके से गायब हो गए. परिजनों का आरोप है कि इस शव के गायब होने में पुलिस और अस्पताल प्रशासन दोनों की लापरवाही है. अगर पुलिस सही समय पर पोस्टमार्टम करती तो बॉडी मोर्चरी से गायब नहीं होती, क्योंकि उनके सामने ही एक एम्बुलेंस में कोरोना के शव को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया और जब वह अपने परिचित के शव को देखने के लिए पहुंचे तो शव मोर्चरी में नहीं था.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
इसके बाद उन्होंने तुरंत कोरोना पॉजिटिव शव के दाह संस्कार को रोकने के लिए कहा और उसकी एक फोटो ही उनके व्हाट्सएप पर सेंड कराने को कहा, ताकि वह उसकी शिनाख्त कर पाएं, लेकिन अस्पताल के डॉक्टर ने कोई सुनवाई नहीं की, जिसके चलते उनके परिचित के शव का कोविड- 19 के तहत दाह संस्कार कर दिया गया.