11:24 PM घूसखोरी स्टिंग: जेडीयू नेता अवधेश कुशवाहा पर केस दर्ज
घूसखोरी स्टिंग मामले में जेडीयू नेता अवधेश कुशवाहा पर एफआईआर दर्ज.
10:52 PM गाजियाबाद में लोगों ने पुलिस पर चलाई गोलियां
गाजियाबाद के थाना विजय नगर एन एच 24 पर लोगों ने एक युवक की हत्या किये जाने के अंदेशे को लेकर जाम लगाया था. पुलिस ने उन्हें खदेड़ा तो जाम लगाने वाले लोगों ने पुलिस पर पथराव किया और गोलियां चलायी. खबरों के मुताबिक इस घटना में कई पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं. हालांकि पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं
09:54 PM सुधींद्र कुलकर्णी मामले में राज्य की छवि खराब हुई: फड़नवीस
सुधींद्र कुलकर्णी मामले में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा- सुधींद्र मामले में राज्य की छवि खराब हुई. विरोध के और भी तरीके हो सकते थे. प्रदेश में कानून व्यवस्था बनी रहनी चाहिए.
09:52 PM विदेशी मेहमानों की सुरक्षा राज्य का कर्तव्य: देवेंद्र फड़नवीस
09:48 PM सुधींद्र कुलकर्णी मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
सुधींद्र कुलकर्णी मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज. कुलकर्णी की बेटी ने पुलिस में की शिकायत.
09:52 PM गुड़गांव IPS अफसरों के विवाद के मामले में DGP हरियाणा सरकार को सौंपेंगे अपनी रिपोर्ट
गुड़गांव कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर के बीच हुए विवाद के मामले में राज्य के डीजीपी अपनी रिपोर्ट हरियाणा सरकार को सौंपेंगे. इस बीच ज्वाइंट कमिश्नर भारती अरोरा को डीआईजी वेलफेयर डिपार्टमेंट में शिफ्ट कर दिया गया है.
09:41 PM दिनेश मोंगिया ICL फिक्सिंग गैंग में शामिल थे: विंसेंट
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर लोउ विंसेंट ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर दिनेश मोंगिया पर फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगाया है. विंसेंट ने लंदन की एक अदालत में दिए अपने बयान में कहा कि दिनेश मोंगिया आईसीएल में फिक्सिंग करने वाले गैंग के प्रमुख सदस्य थे.
09:35 PM PM नरेंद्र मोदी ने IAS अफसरों को संबोधित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग ले रहे IAS अफसरों से अनौपचारिक बातचीत की.
PM Modi in an informal interaction with IAS officers participating in mid-career training programme (Source:PMO) pic.twitter.com/al6IbWgT9i
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
09:31 PM स्लोवेनिया से 105.5 करोड़ की माइक्रोलाइट्स खरीदेगा रक्षा मंत्रालय
रक्षा मंत्रालय ने स्लोवेनिया में बनी 194 माइक्रोलाइट्स की खरीद का 105.5 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट किया.
09:10 PM बीजेपी विधायक संगीत सोम के खिलाफ होगी जांच: शिवपाल यादव
यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर शिवपाल यादव ने एक बयान में कहा, 'संगीत सोम के खिलाफ शिकायत की जाँच होगी. संगीत सोम ने वन विभाग और एयरफोर्स की लगभग 500 एकड़ जमीन अधिकारियों से मिलीभगत करके बेच दी है. हम इसपे जाँच बिठा रहे हैं.'
09:02 PM यूपीएससी प्री 2015 का रिजल्ट आउट
यूपीएससी प्री 2015 का रिजल्ट आउट, 23 अगस्त को हुई थी परीक्षा.
08:51 PM भारत-पाक के बीच संवाद बढ़ाने के प्रयासों की ये जीत है: कुलकर्णी
Bharat-Pakistan key beech samvaad badhaane key prayaaso ki jeet hai ye: Sudheendra Kulkarni on Kasuri's book launch pic.twitter.com/ziSAzv5Tom
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
08:44 PM लालू-नीतीशराज में नहीं हुआ विकास: मुलायम सिंह
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी के पक्ष में माहौल है. उन्होंने कहा कि लालू और नीतीशराज में बिहार का विकास नहीं हुआ.
08:37 PM बख्शे नहीं जाएंगे भ्रष्टाचारी: मनीष सिसोदिया
Anyone found to be involved in corrupt activities will not only be punished but terminated as well- Manish Sisodia pic.twitter.com/vaHDgoPetG
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
08:30 PM बिहार में बीजेपी के पक्ष में माहौल: मुलायम सिंह
सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी के पक्ष में माहौल है.
08:24 PM एमपी: जादू-टोना के शक में मूत्र पिलाया
सिवनी जिले के एक गांव में मामा-भांजे की सांप के काटने से मौत हो गई. इन मौतों की वजह जादू-टोना करार देते हुए एक समुदाय के पांच लोगों को दंड स्वरूप कथित रूप से मूत्र पिलाया गया और उन पर जुर्माना भी लगाया गया. छपारा थाने के प्रभारी एन.के. पांडे ने सोमवार को आईएएनएस से कहा कि आदिवासी बहुल गांव सालेगढ़ में पिछले दिनों मामा सालीलाल और उसके भांजे श्रीसंत की सांप के काटने से मौत हो गई थी. इस पर गांव के कुछ शरारती लोगों ने यह प्रचारित किया कि पांच लोगों द्वारा जादू-टोना करने के कारण ये मौतें हुई हैं.
08:21 PM शारजाह से कोयंबटूर जा रहे एयर अरेबिया के विमान की आपात लैंडिग
शारजाह से कोयंबटूर जा रही एयर अरेबिया की फ्लाइट से पक्षी के टकराने के बाद उसे आपातकालीन स्थिति में लैंड कराया गया. हादसे के वक्त विमान में सौ पैसेंजर सवार थे सारे पैसेंजर सुरक्षित हैं. हादसे के चलते 160 लोगों को लेकर जा रही वापसी फ्लाइट भी लेट हो गई है.
08:12 PM PM मोदी का ट्वीट, महास्वार्थबंधन व्यक्तिगत हमलों में व्यस्त है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'एनडीए सिर्फ विकास की बात करता है और महास्वार्थबंधन व्यक्तिगत हमलों में व्यस्त है. लोकतंत्र लोगों की आकांक्षाओं के बारे में है ना कि नकारात्मक टिप्पणियों के लिए.'
NDA only talks of development & Mahaswarthbandhan is busy in personal attacks. Democracy is about people's aspirations, not negative remarks
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2015
08:01 PM मुझे पाकिस्तान में हमेशा प्यार मिला है: नसीरुद्दीन शाह
अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक बयान में कहा, मुझे पाकिस्तान में हमेशा प्यार और प्रशंसा मिली है. कभी भी मेरा कोई शो ना तो रोका गया और ना ही रद्द हुआ.
07:52 PM पहली कैबिनेट मीटिंग में नेपाल के पीएम ओली
Newly elected Prime Minister of Nepal KP Sharma Oli holds his first cabinet meeting in Kathmandu pic.twitter.com/YJfP7cAfDu
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
सुपरमॉडल क्रिसी टाइगन ने पति संग करवाया बोल्ड फोटोशूट
07:39 PM हम कम से कम 180 सीटें जीतेंगे: लालू यादव
Total jitna bhi vote hoga, minimum 180 seat hum jeetengey: Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/mMsf1eqCio
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
07:34 PM 1950 कारें वापस मंगाएगी फोक्सवैगन
जर्मनी की अग्रणी कार निर्माता कंपनी फोक्सवैगन प्रदूषण धोखाधड़ी से प्रभावित 1,950 कारें वापस मंगाएगी. चीन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन, इंस्पेकशन एंड क्वारंटाइन (एक्यूएसआईक्यू) ने सोमवार को एक बयान में यह बात कही. कंपनी ग्राहकों के लिए एक समाधान को लेकर कार्यरत है और जल्द ही उसे चीनी अधिकारियों को सौंप देगी.
07:30 PM नेपाल के पीएम पद का कार्यभार संभालते ओली
CPN-UML Chairman KP Sharma Oli takes charge as the Prime Minister of Nepal pic.twitter.com/jfY63zOU8p
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
07:25 PM क्या नीतीश गलत हरकत करने वालों पर कोई कार्रवाई करेंगे: सुशील मोदी
सत्तारूढ़ दल के मंत्री, विधायक और उम्मीदवार रुपये लेते या अश्लील हरकत करते कैमरे में कैद हो रहे हैं। नीतीश कुमार बतायें कि क्या ऐसे ही 1/1..
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 12, 2015
2/1...लोगों से वे बिहारी अस्मिता का मान बढ़ायेंगे ? क्या वे इन पर कोई कार्रवाई करेंगे ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 12, 2015
07:19 PM अब रेलवे कंजेशन से मिलेगा छुटकारा
देश भर में 24 रेलवे मार्गों में ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाने और ज्यादा ट्रेनों को चलाने के लिए जरूरी लाइनें बनाने का काम बहुत तेजी से शुरू हो चुका है. अगले पांच महीनों के भीतर तकरीबन 2000 किलोमीटर की नई रेल लाइनें बिछाने का टारगेट रखा गया है. रेल मंत्रालय ने इस साल के बजट में इस काम के लिए निर्धारित 43,000 करोड़ रुपये की रकम के प्रोजेक्ट जल्द से जल्द शुरू करने का काम शुरू कर दिया है. काम तेजी से और जल्द से शुरू हो, इसके लिए रेल मंत्रालय ने पहले से निर्धारित प्रक्रिया के उलट इस बार प्रोजेक्ट के डीपीआर बनाने का काम सबसे पहले करने का काम शुरू किया है. अप्रैल से लेकर अबतक 28 रेल प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करके नीति आयोग को भेजा गया है. इनमें से 15 प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल चुकी है.
07:15 PM बिहार में महिलाओं ने जमकर की वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक बिहार में पहले चरण के मतदान में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने वोटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
07:12 PM यूपी: भोजपुरी अकादमी को हरी झंडी
उत्तर प्रदेश शासन ने आखिरकार भोजपुरी अकादमी गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को अधिसूचना जारी करते हुए दिसंबर तक नियमावली व कार्यालय बनाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भोजपुरी अकादमी का अध्यक्ष कोई नौकरशाह नहीं, बल्कि राजनैतिक व्यक्ति होंगे. इस खबर से भोजपुरिया समाज में खुशी है.
07:07 PM रंगकर्मी माया कृष्ण राव ने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार लौटाया
कई साहित्यकारों द्वारा अपने पुरस्कार लौटाए जाने के बीच रंगकर्मी माया कृष्ण राव ने आज दादरी की घटना तथा देश में व्यापक रूप से बढ़ रही असहिष्णुता के विरोध स्वरूप अपना संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार लौटा दिया. दिल्ली आधारित रंगकर्मी माया ने नागरिकों के अधिकारों के लिए बोलने में सरकार की नाकामी को लेकर निराशा जताई. उन्होंने कहा, तर्कवादियों, रचनात्मक कलाकारों, चिंतकों, विरोधियों, कार्यकर्ताओं को धमकियों का सामना करना पड़ा है और यहां तक कि उनकी हत्या कर दी गई.
07:01 PM NGT ने गंगा एक्शन प्लान के उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सोमवार को गंगा की सफाई ना होने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों को जिम्मेदार ठहराया. एनजीटी ने अगले हफ्ते गंगा एक्शन प्लान के पहले फेज के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए गंगा एक्शन प्लान के टॉप अफसरों की मीटिंग बुलाई है.
06:54 PM न्यूजीलैंड में 20 साल का भारतीय छात्र लापता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टूडेंट वीजा पर न्यूजीलैंड आया 20 साल का मंदीप सिंह ऑकलैंड के एक क्लब में रातभर पार्टी करने के बाद लापता बताया जा रहा है.
06:30 PM 15 से 20 लड़कों को सरकार ने आतंकी बनने से रोका
काउंसलिंग के सहारे इस महीने सरकार ने 15 से 20 लड़कों को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ज्वॉइन करने से रोका. यह जानकारी सूत्रों से मिली.
06:22 PM पाक में अब बदल रही है फिजा, लोग चाहते हैं अमन: कुलकर्णी
सुधींद्र कुलकर्णी ने खुर्शीद कसूरी की बुक लॉन्च के मौके पर कहा कि पाकिस्तान में अब फिजा बदल रही है. लोग वहां अमन चाहते हैं.
06:19 PM पहले चरण के चुनाव में बिहार में हुई 57 फीसदी वोटिंग
पहले चरण के चुनाव में बिहार में हुई 57 फीसदी वोटिंग. यह जानकारी आयोग की ओर से दी गई. मालूम हो कि आज 10 जिलों की 49 सीटों पर मतदान हुआ.
06:13 PM यूपी में चुनाव एजेंट की जीभ काटी
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पिछले दिनों पंचायत चुनाव के दौरान कथित धांधली को लेकर हुए झगड़े में एक चुनाव एजेंट की जबान काटने और मारपीट के मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख तथा उसके बेटों समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
06:10 PM मुंबई में लॉन्च हुई कसूरी की बुक
Khurshid Mahmud Kasuri's book launch in Mumbai, Sudheendra Kulkarni in attendance. pic.twitter.com/eW7xuP4TN2
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
05:57 PM किताब विमोचन के लिए मुंबई के नेहरू सेंटर पहुंचे खुर्शीद कसूरी
किताब विमोचन के लिए मुंबई के नेहरू सेंटर पहुंचे खुर्शीद कसूरी
05:54 PM नेपाल के पीएम पद की शपथ लेते केपी शर्मा ओली
Kathmandu (Nepal): KP Sharma Oli takes oath as the Prime Minister of Nepal pic.twitter.com/1uORjKssRY
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
05:51 PM महंगाई दर में बढ़ोतरी
महंगाई दर में बढ़ोतरी हो गई है. औद्योगिक उत्पादन की विकास दर बढ़कर 6.4 फीसदी हुई.
05:48 PM दिल्ली में कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री पर अब नवंबर से पॉल्यूशन सरचार्ज
दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर सुप्रीम कोर्ट का सोमवार को बड़ा फैसला आया. दिल्ली आने पर 1 नवंबर से कॉमर्शियल वाहनों पर पॉल्यूशन सरचार्ज लगेगा. 700 से 1300 रुपये तक सरचार्ज लगाया जाएगा.
05:44 PM यूपी: किशोरी से रेप, युवक हिरासत में
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर नगर के मुहाल गायत्रीनगर में मानसिक रूप से कमजोर एक किशोरी के साथ एक युवक ने दिनदहाड़े दुष्कर्म किया. परिजनों ने युवक को रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़िता के पिता ने कोतवाली में युवक के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया.
05:39 PM हम अपने अधिकार चाहते हैं: महाराज यादव, मधेशी मोर्चा
We want to send our voice to Kathmandu. We want our rights, we will fight for them: Maharaj Yadav, Madhesi Morcha pic.twitter.com/EI9sYc5qU4
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
05:30 PM ब्रिटेन के एंगुस डेटन ने जीता अर्थशास्त्र का नोबेल
ब्रिटेन के एंगुस डेटन ने जीता अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार.
05:26 PM जानें 4 बजे तक बिहार में कहां कितने फीसद हुआ मतदान
बिहार में पहले चरण की वोटिंग सोमवार को खत्म हो गई. चार बजे तक समस्तीपुर में 52.52, बेगूसराय में 52.60, खगडि़या में 61.32, बांका में 51.43, मुंगेर में 54.71, लखीसराय 47.40, शेखपुरा में 53.06, नवादा में 46.91 और जमुई में 56.85 फीसदी मतदान हुआ.
05:19 PM गाजियाबाद में ट्रक-बाइक की भिड़ंत, लगी आग
गाजियाबाद के साहिबाबाद साइट 4 में थाना लिंक रोड इलाके में ट्रक और मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत से दोनों वाहनों में आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रक लगभग सौ मीटर तक मोटर साइकिल को घसीट कर ले गया. उसी वक्त ट्रक और मोटर साइकिल में आग लग गई. इसमें मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया और ट्रक चालक फरार हो गया.
05:13 PM बिहार में पहले चरण की वोटिंग खत्म
बिहार में पहले चरण की वोटिंग खत्म
05:07 PM बीजेपी-शिवसेना के बीच मैच फिक्सिंग है: कांग्रेस
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सिर्फ चुनावी रैलियों में ही आरक्षण के मुद्दे पर बयान देते हैं. वह आरएसएस प्रमुख के बयान की निंदा नहीं करते.
04:45 PM गृह मंत्रालय ने जारी किया टेरर अलर्ट
मोहर्रम, दशहरा और दिवाली के मद्देनजर होम मिनिस्ट्री ने सभी राज्यों को टेरर अलर्ट जारी किया.
04:40 PM आडवाणी ने जिन्ना की मजार पर जाने की कीमत चुकाई: संजय राउत
संजय राउत ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर टिप्पणी करते हुए कहा, आडवाणी जिन्ना की मजार पर गए थे जिसकी उन्होंने बड़ी कीमत चुकाई.
04:33 PM नेपाल: केपी शर्मा ओली ने ली प्रधानमंत्री पद की शपथ
कम्यूनिस्ट नेता के पी शर्मा ओली ने नेपाल के 38वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.
04:29 PM समस्तीपुर जिले के मोरवा विधानसभा से दो पीठासीन अधिकारी गिरफ्तार
समस्तीपुर जिले के मोरवा विधानसभा के बूथ संख्या 105 और 125 से दो पीठासीन पदाधिकारी गिरफ्तार, पार्टी विशेष के पक्ष में वोट करने के लिए मतदाता को प्रेरित करने का है आरोप.
04:25 PM जिसे निंदा करनी हो करे, ये हमारा पॉलिटिकल एजेंडा नहीं देशभक्ति है: संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने सुधींद्र कुलकर्णी पर स्याही फेंकने और पाक गायक गुलाम अली का विरोध करने पर सफाई देते हुए कहा कि, जिसे निंदा करनी हो करे, ये हमारा का पॉलिटिकल एजेंडा नहीं देशभक्ति है.
Jisko condemn karna hai, karne do. Ye humara political agenda nahin, desh bhakti hai: Sanjay Raut pic.twitter.com/T3bnGn828n
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
04:22 PM सुधींद्र कुलकर्णी पर स्याही फेंकना अहिंसावादी प्रतिरोध: संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत का बयान, सुधींद्र कुलकर्णी पर स्याही फेंकना हमला नहीं बल्कि अहिंसावादी प्रतिरोध था.
It wasnt an attack, it was a non violent protest: Sanjay Raut on SS workers throwing black ink on Sudheendra Kulkarni pic.twitter.com/OZ2QKpHWHf
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
दिलवाले के सेट पर शाहरुख के छोटे बेटे ने की कार ड्राइविंग
रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म दिलवाले के सेट पर शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम ने निर्देशक रोहित शेट्टी की गोद में बैठकर टॉय कार चलाई. क्यूट अबराम का यह वीडियो वायरल हो गया है.
04:10 PM SC: कोल ब्लॉक आवंटन मामले जांच 31 दिसंबर तक खत्म करे सीबीआई
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि वो कोल ब्लॉक आवंटन मामले की जांच 31 दिसंबर 2015 तक खत्म करे.
04:05 PM सेंसेक्स 175 अंकों की गिरावट के साथ बंद
175 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 26,904 अंकों पर बंद.
04:02 PM बिहार के लखीसराय में वोटिंग बंद
नक्सल प्रभावित लखीसराय के सूरजगढ़ा में शाम तीन बजे ही वोटिंग बंद.
Lakhisarai (Bihar): Polling sealed off in the naxal affected Surajgarha at 3 pm #BiharPolls pic.twitter.com/Ow3bxKUjtQ
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
03:54 PM बिहार के जमुई में तीन बजे ही वोटिंग बंद
बिहार के नक्सल प्रभावित इलाके जमुई में शाम तीन बजे ही वोटिंग खत्म करा दी गई.
03:30 PM सानिया का जलवा अब भी कायम
सानिया मिर्जा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखकर डब्ल्यूटीए की ताजा विश्व रैंकिंग में अपने नंबर एक स्थान को मजबूती दी लेकिन एटीपी युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना दो पायदान नीचे खिसक गए. भारतीय टेनिस स्टार सानिया ने स्विट्जरलैंड की अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर चाइना ओपन का युगल खिताब जीता था. उनके अब 11355 अंक हैं और वह पहले की तरह शीर्ष पर बनी हुई है.
03:25 PM संदिग्ध कालाधन 6,100 करोड़ रुपये से काफी कम: बैंक ऑफ बड़ौदा
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिल्ली की अपनी एक शाखा के माध्यम से विदेश में कथित कालाधन भेजे जाने की जांच के बीच कहा है कि इस मामले में 6,100 करोड़ रुपये की राशि को भेजने की जो बात की जा रही है, वह काफी बढ़ा चढ़ाकर है. बैंक का कहना है कि इस मामले में शामिल राशि इससे कहीं कम है.
03:18 PM कसूरी की किताब के विमोचन का विरोध अब नहीं करेगी शिवसेना
महाराष्ट्र के सीएम फड़नवीस के दखल के बाद पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब के विमोचन का विरोध अब शिवसेना नहीं करेगी.
03:13 PM कसूरी मामले को लेकर थोड़ी देर में संजय राउत की पीसी
कसूरी मामले को लेकर थोड़ी देर में संजय राउत की पीसी
03:08 PM बिहार में दोपहर दो बजे तक 46 फीसदी वोटिंग
बिहार में पहले चरण के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई. दोपहर दो बजे तक बिहार में 46 फीसदी मतदान हुआ है.
03:04 PM नेपाल के बीरगुंज में प्रदर्शन करते मधेशी समुदाय के लोग
Madeshi community's rally in Birgunj (Nepal), marching upto no man's land to protest against #NepalConstitution pic.twitter.com/4zptSF3JPl
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
03:01 PM फीफा अध्यक्ष बनने की कोई चाह नहीं: पेले
फुटबॉल के बेताज बादशाह कहे जाने वाले पेले ने सोमवार को कहा कि उनकी फीफा अध्यक्ष बनने की कोई मंशा नहीं है. पेले ने हालांकि भ्रष्टाचार के अरोपों से घिरे फुटबॉल के शीर्ष संगठन से जुड़े सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. पेले ने साफ कर दिया कि उनसे फीफा में भ्रष्टाचार से जुड़े सवाल न किए जाएं. पेले ने यहां संवाददाताओं से कहा, "नहीं, मेरा फीफा अध्यक्ष बनने का कोई इरादा नहीं है." पेले ने कहा कि बीते 10 साल में जितने भी फुटबाल खिलाड़ियों ने इस खेल की शोभा बढ़ाई है, उनमें लियोनेल मेसी श्रेष्ठ हैं. पेले ने हालांकि पूर्व दिग्गजों की मेसी से तुलना से इंकार कर दिया.
02:53 PM दिल्ली: बच्ची से रेप मामले में चार हिरासत में
दिल्ली में पिछले हफ्ते चार साल की बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया.
02:39 PM बेफिक्र में रणवीर सिंह की हीरोइन होंगी वाणी कपूर
आदित्य चोपड़ा डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं और उनकी फिल्म का नाम है बेफिक्र. वे सात साल बाद डायरेक्शन का जिम्मा संभालेंगे. फिल्म में रणवीर सिंह को लीड हीरो के तौर पर लिया गया है. लेकिन फिल्म की हीरोइन के नाम पर अभी तक सस्पेंस रखा गया था, अब वह सस्पेंस खत्म हो गया है. फिल्म में वाणी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी. यशराज फिल्म्स ने वीडियो जारी किया है, जिसमें वे यशराज फिल्म्स के कास्टिंग ऑफिस में बैठकर अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करती हैं.
02:20 PM जिसने अटलजी का लिहाज नहीं रखा, वो लज्जा पर प्रवचन दे रहा है: लालू
जिसने अटल जी जैसी शख़्सियत के सामने लज्जा,लोकलाज,लोकहित का लिहाज़ नहीं रखा वो लज्जा पर प्रवचन दे रहा है. https://t.co/efryV6Gyh5
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 12, 2015
02:08 PM इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया ग्रेटर नोएडा में इमारतें गिराने का आदेश
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया ग्रेटर नोएडा में इमारतें गिराने का आदेश. कोर्ट का आम्रपाली और सुपरटेक का प्रोजेक्ट गिराने का निर्देश. कोर्ट ने कहा कि ये काम दो महीनों में पूरा करो.
02:05 PM जनता से धोखा किया तो जनता माफ नहीं करेगी: पीएम मोदी
बिहार के भभुआ में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की सरकार का अब जाना तय है. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग से कहूंगा कि भभुआ में थोड़ी नजर रखी जाए. मुझे यहां किसी साजिश की बू आ रही है. पीएम मोदी ने कहा कि यदि एक दो काम न हो तो कोई बात नहीं लेकिन यदि आप जनता से धोखा करते हैं तो जनता माफ नहीं करेगी.
02:01 PM न्यूजीलैंड में आया भूकंप
न्यूजीलैंड में सोमवार को 5.4 की तीव्रता का भूकंप आया.
02:00 PM अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी का विरोध करने पर दलित भाइयों की पिटाई
महाराष्ट्र के पालघर के वीरार इलाके में कल देर रात डॉ. अंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का विरोध करने वाले तीन दलित भाइयों की भीड़ ने कथित तौर पर पिटाई कर दी. पुलिस इंस्पेक्टर एसबी माने ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े 12 बजे वीरार के एम. डी. नगर इलाके में वसाई-वीरार नगर निगम में आरपीआई कॉरपोरेटर पांडुरंग इंगले के बेटे- सागर इंगले, जीत इंगले और चेतन इंगले की छड़ी और लोहे की छड़ से पिटाई की गई.
01:52 PM बिहार में दोपहर एक बजे तक 39.01 फीसदी वोटिंग
बिहार में पहले चरण के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई. दोपहर 1 बजे तक बिहार में 39.01 फीसदी मतदान हुआ है.
01:49 PM आयोग भभुआ पर रखे नजर, मुझे आ रही यहां किसी साजिश की बू: पीएम मोदी
बिहार के भभुआ में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की सरकार का अब जाना तय है. उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग से कहूंगा कि भभुआ में थोड़ी नजर रखी जाए. मुझे यहां किसी साजिश की बू आ रही है.
01:45 PM बिहार की सरकार का अब जाना तय: पीएम मोदी
बिहार के भभुआ में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की सरकार का अब जाना तय है.
01:43 PM भभुआ में रैली को संबोधित करते पीएम मोदी
PM Modi addressing a rally in Bhabua #BiharPolls pic.twitter.com/Ty6nbChbnM
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
01:41 PM कुलकर्णी पर स्याही पोतने के मामले में केस दर्ज, जांच शुरू: डीसीपी
सुधींद्र कुलकर्णी स्याही मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. डीसीपी अशोक ने बताया कि जांच शुरू हो गई है.
बीफ बैन और गुलाम अली के कॉन्सर्ट पर बोले शाहिद कपूर
01:31 PM साहित्य अकादमी की 23 अक्टूबर को एक आपात बैठक
साहित्य अकादमी ने 23 अक्टूबर को एक आपात बैठक बुलाई है. यह जानकारी एएनआई से मिली.
01:28 PM कुलकर्णी केस जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए: नकवी
सुधींद्र कुलकर्णी स्याही केस पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए.
01:14 PM अब कश्मीरी लेखक ने लौटाया साहित्य अकादमी पुरस्कार
जाने माने कश्मीरी लेखक और कवि गुलाम नबी खयाल भी साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने वाले लेखकों की जमात में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि देश में अल्पसंख्यक आज असुरक्षित और खतरा महसूस करते हैं. खयाल ने आज पीटीआई-भाषा से कहा, मैंने पुरस्कार लौटाने का फैसला किया है.
01:08 PM साहित्यकार अनिल जोशी ने साहित्य अकादमी अवॉर्ड लौटाया
एक और साहित्यकार डॉ. अनिल जोशी ने सोमवार को साहित्य अकादमी अवॉर्ड वापस लौटा दिया. डॉ. जोशी को स्टेच्यू नामक निबंध संग्रह के लिए 1990 में यह अवॉर्ड दिया गया था.
01:03 PM बिहार में हार के बाद क्या मोदीजी पीएम पद से इस्तीफा देंगे: लालू यादव
Modi is the face of BJP in Bihar, campaigning with his entire ministry & machinery for last 3 months.Will he resign as PM after the defeat?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 12, 2015
12:50 PM बिहार के जमुई में अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग
बिहार में पहले चरण के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई. बिहार के जमुई में अब तक सबसे ज्यादा 40 फीसदी मतदान हुआ है. दोपहर 12 बजे तक बिहार में 33 फीसदी मतदान हुआ है.
12:43 PM शिवसैनिकों ने मुझे देशद्रोही कहा: कुलकर्णी
Shiv Sainiks raised slogans against me as I stepped out of my car, they called me a 'Deshdrohi' and threw ink at me: Sudheendra Kulkarni
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
12:33 PM कुलकर्णी स्याही केस पर आडवाणी बोले- ये सब नहीं होना चाहिए
Sudheendra Kulkarni has been attacked, I strongly condemn whosoever has done it: LK Advani pic.twitter.com/kotK3B9Vc7
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
12:15 PM मैं बिहार को बनाना चाहता हूं सबसे बड़ी ताकत: पीएम मोदी
बिहार के जहानाबाद में एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जितनी भीड़ आज यहां है उतनी लोकसभा चुनाव के समय भी नहीं रही. उन्होंने कहा कि जनसैलाब देखकर हवा का रुख पता चल जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं बिहार को सबसे बड़ी ताकत बनाना चाहता हूं.
12:11 PM हमारा एजेंडा बिहार का विकास और उनका मोदी का विनाश: पीएम मोदी
बिहार के जहानाबाद में एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जितनी भीड़ आज यहां है उतनी लोकसभा चुनाव के समय भी नहीं रही. उन्होंने कहा कि जनसैलाब देखकर हवा का रुख पता चल जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि जेपी के जन्मदिन पर 4 लाख का घूसकांड सामने आया. मोदी ने कहा कि बिहार में सत्ता के लिए स्वार्थबंधन हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारा सिर्फ एक ही एजेंडा है बिहार का विकास और वो चाहते हैं सिर्फ मोदी का विनाश.
12:09 PM बिहार में सत्ता के लिए हुआ है स्वार्थबंधन: पीएम मोदी
बिहार के जहानाबाद में एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जितनी भीड़ आज यहां है उतनी लोकसभा चुनाव के समय भी नहीं रही. उन्होंने कहा कि जनसैलाब देखकर हवा का रुख पता चल जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि जेपी के जन्मदिन पर 4 लाख का घूसकांड सामने आया. मोदी ने कहा कि बिहार में सत्ता के लिए स्वार्थबंधन हुआ है.
12:07 PM जेपी के जन्मदिन पर 4 लाख का घूसकांड सामने आया: पीएम मोदी
बिहार के जहानाबाद में एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जितनी भीड़ आज यहां है उतनी लोकसभा चुनाव के समय भी नहीं रही. उन्होंने कहा कि जनसैलाब देखकर हवा का रुख पता चल जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि जेपी के जन्मदिन पर 4 लाख का घूसकांड सामने आया.
12:02 PM 1975 में लोकतंत्र की हत्या हुई थी: पीएम
1975 mein loktantra ki hatya huyi thi,JP babu ko jail mein bandh kiya tha-PM Modi pic.twitter.com/mb7tj1kRuw
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
12:00 PM जनसैलाब देखकर पता चल जाता है हवा का रुख: पीएम मोदी
बिहार के जहानाबाद में एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जितनी भीड़ आज यहां है उतनी लोकसभा चुनाव के समय भी नहीं रही. उन्होंने कहा कि जनसैलाब देखकर हवा का रुख पता चल जाता है.
11:57 AM जहानाबाद में पीएम की रैली, भीड़ देख खुश हुए मोदी
बिहार के जहानाबाद में एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जितनी भीड़ आज यहां है उतनी लोकसभा चुनाव के समय भी नहीं रही.
11:53 AM जम्मू कश्मीर के शोपियां में नए बने मिनी सेक्रेटेरिएट के पास आईईडी ब्लास्ट
जम्मू कश्मीर के शोपियां में नए बने मिनी सेक्रेटेरिएट के पास आईईडी ब्लास्ट. सीएम मु्फ्ती मोहम्मद सईद को इस इमारत का उद्घाटन करने आज जाना था. कार्यक्रम कैंसिल.
11:50 AM बिहार के जमुई में वोटिंग के दौरान झड़प
बिहार के जमुई में सोमवार को वोटिंग के दौरान झड़प हुई.
11:48 AM कट्टर माओवादी गिरफ्तार, केन बम का जखीरा बरामद
बिहार के मथुरापुर गांव में आज एक कट्टर माओवादी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि एक गिरफ्तार माओवादी से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मथुरापुर गांव से चार केन बम बरामद किये जिसमें हर एक का वजन 30-30 किलोग्राम है. उन्होंने बताया कि इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के तहत डुमरिया गांव से और अन्य स्थानों से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया गया है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का ताल्लुक प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन से है और उसकी पहचान विनोद यादव के रूप में की गयी है.
11:46 AM रिएलिटी किंग का खिताब पाना चाहते हैं प्रिंस नरूला
बिग बॉस के साथ एक साल में चौथे रिएलिटी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे प्रिंस नरूला चाहते हैं कि लोग उन्हें भारतीय टेलीविजन के रिएलिटी किंग के नाम से जानें. रोडीज एक्स2 और स्पि्लट्सविला 8 में भाग ले चुके चंडीगढ़ के मॉडल प्रिंस ने पीटीआई भाषा से कहा, मैं मुख्य रूप से सलमान खान के लिए बिग बॉस में भाग ले रहा हूं. मैं उनका बड़ा प्रशंसक हूं. इसके अलावा यह एक साल में मेरा चौथा रिएलिटी कार्यक्रम है और मैं चाहता हूं कि लोग मुझे टेलीविजन के रिएलिटी किंग के नाम से जानें.
11:42 AM बिना स्याही साफ किए कसूरी के साथ पीसी कर रहे कुलकर्णी
Strengthening of relationship between India & Pakistan will be in interest of both the nations: Khurshid Kasuri pic.twitter.com/Y3W5YOLbws
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
11:40 AM बिहार चुनाव: सुबह 11 बजे तक 27.34 फीसदी मतदान हुआ
बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक बिहार में करीब 27.34 फीसदी मतदान हुआ है.
11:37 AM बिग बॉस में पैदा नहीं करूंगी गैरजरूरी विवाद: युविका
अदाकारा युविका चौधरी ने कहा है कि बिग बॉस हाउस में फुटेज पाने के लिए वह गैरजरूरी विवाद पैदा नहीं करेंगी. बिग बॉस के नौवें संस्करण में 14 भागीदारों में से एक युविका ने कहा कि वह काफी घरेलू किस्म की लड़की हैं और शो के लिए हां कहना बहुत मुश्किल था. हाउस में जाने से पहले युविका ने कहा, मैं बिल्कुल घरेलू किस्म की लड़की हूं. बिग बॉस के लिए हां कहना मेरे लिए एक बड़ा फैसला था. लेकिन मुझे लगता है कि यह एक अच्छा अनुभव होगा. देखते हैं क्या होता है.
11:34 AM बिग बॉस से होगी मेरी बड़ी वापसी: अमन वर्मा
अभिनेता अमन वर्मा इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि रिएलिटी शो बिग बॉस नौ उनके करियर में एक बड़ा बदलाव लेकर आएगा. क्यूंकि सास भी कभी बहू थी में अभिनय कर चुके 43 वर्षीय अमन एक स्टिंग ऑपरेशन के भी निशाने पर आ गए थे. उन्होंने कहा कि वह इस शो को छोटे पर्दे पर अपनी बड़ी वापसी के तौर पर ले रहे हैं. अमन ने कहा, मुझे लगता है कि बिग बॉस एक बड़ा मौका है. यह मेरे करियर की कई तरीकों से मदद करेगा.
11:30 AM सत्ता में रहकर पार्टियां कुछ बोलती हैं और विपक्ष में रहकर कुछ और : कसूरी
पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब नाइदर ए हॉक नार ए डव लॉन्च हो गई. सुधींद्र कुलकर्णी और कसूरी ने यह किताब लॉन्च की. कालिख के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे सुधींद्र कुलकर्णी ने कहा कि आज का कार्यक्रम होकर रहेगा. कसूरी ने कहा पीसी में कहा कि लोगों को विरोध का अधिकार है, लेकिन कुलकर्णी के साथ ठीक नहीं हुआ. कसूरी ने कहा कि मुंबई से मेरा पुराना रिश्ता रहा है. उन्होंने कहा कि सत्ता में रहकर पार्टियां कुछ और बोलती हैं और विपक्ष में रहकर कुछ और.
11:27 AM मुंबई से रहा है मेरा पुराना रिश्ता: कसूरी
पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब नाइदर ए हॉक नार ए डव लॉन्च हो गई. सुधींद्र कुलकर्णी और कसूरी ने यह किताब लॉन्च की. कालिख के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे सुधींद्र कुलकर्णी ने कहा कि आज का कार्यक्रम होकर रहेगा. कसूरी ने कहा पीसी में कहा कि लोगों को विरोध का अधिकार है, लेकिन कुलकर्णी के साथ ठीक नहीं हुआ. कसूरी ने कहा कि मुंबई से मेरा पुराना रिश्ता रहा है.
11:23 AM लोगों को है विरोध का अधिकार पर कुलकर्णी के साथ ठीक नहीं हुआ: कसूरी
पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब नाइदर ए हॉक नार ए डव लॉन्च हो गई. सुधींद्र कुलकर्णी और कसूरी ने यह किताब लॉन्च की. कालिख के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे सुधींद्र कुलकर्णी ने कहा कि आज का कार्यक्रम होकर रहेगा. कसूरी ने कहा पीसी में कहा कि लोगों को विरोध का अधिकार है, लेकिन कुलकर्णी के साथ ठीक नहीं हुआ.
11:20 AM आज का कार्यक्रम होकर रहेगा: कुलकर्णी
पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब नाइदर ए हॉक नार ए डव लॉन्च हो गई. सुधींद्र कुलकर्णी और कसूरी ने यह किताब लॉन्च की. कालिख के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे सुधींद्र कुलकर्णी ने कहा कि आज का कार्यक्रम होकर रहेगा.
11:18 AM खुर्शीद कसूरी की किताब लॉन्च
पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की किताब नाइदर ए हॉक नार ए डव लॉन्च हो गई. सुधींद्र कुलकर्णी और कसूरी ने यह किताब लॉन्च की.
11:10 AM यदि उन्हें लग रहा है कि शिवसैनिकों ने स्याही पोती है तो हां हमने ये किया है: संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने सुधींद्र कुलकर्णी पर स्याही पोते जाने के मामले पर कहा कि अगर उनका कहना है कि ये काम शिवसैनिकों ने किया हे तो किया है.
11:00 AM जमुई में मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता
First phase of #Biharpolls: Long queues of voters outside a poliing booth in Jamui. pic.twitter.com/ofxBm3jYVt
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
10:50 AM बिहार चुनाव: सुबह 10 बजे तक 20 फीसदी मतदान
10:48 AM अवधेश कुशवाहा मामले में EC से मिलेंगे मुख्तार अब्बास नकवी
स्टिंग ऑपरेशन में चार लाख रुपये लेते पकड़े जाने पर अवधेश प्रसाद कुशवाहा से नीतीश कुमार ने इस्तीफा ले लिया था. अवधेश की जगह दूसरे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाया जाएगा.
10:35 AM मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब यूनिस
यूनिस खान पाकिस्तान के लिये सर्वाधिक टेस्ट रन का जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं लेकिन उन्होंने खुद को अपने आदर्श और लीजैंड खिलाड़ी के समकक्ष करार देने से इनकार किया. यूनिस को मिंयादाद का 8832 रन का पाकिस्तानी रिकॉर्ड तोड़ने के लिये सिर्फ 19 रन की जरूरत है. मियांदाद ने 1976 से 1993 के बीच 124 टेस्ट में यह रिकॉर्ड बनाया था. इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने जा रहे यूनिस ने 101 टेस्ट में 8814 रन बनाये हैं जिसमें 30 शतक शामिल है.
10:32 AM बिहार चुनाव: सुबह नौ बजे तक 13 फीसदी मतदान हुआ
बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है. सुबह नौ बजे तक बिहार में करीब 13 फीसदी मतदान हुआ है.
10:30 AM टाइगर श्रॉफ की लड़ाई होगी 'मैड मैक्स' के सुपरविलेन के साथ
अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अंग्रेजी फिल्म 'मैड मैक्स' के सुपरविलेन नैथन जोंस के बीच जल्द ही घमासान होने वाला है लेकिन असल जिंदगी में नहीं, फिल्मी पर्दे पर. निर्देशक रेमो डी सूजा इन दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ अपनी अगली फिल्म 'फ्लाइंग जट्ट' की तैयारियों में जुटे हुए हैं और उन्होंने अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' को बताया कि नैथन की बॉडी काफी अद्भुत है और सुपरविलेन के लिए परफेक्ट है. उसके पास सुपर पॉवर्स भी होगी और वो स्क्रिप्ट में एकदम फिट होते हैं.'
10:27 AM नए शो में अच्छे दिनों का जश्न मनाएंगे बिग बी
'कौन बनेगा करोड़पति' और 'बिग बॉस 3' जैसे शो में सफलता का स्वाद चखने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने आगामी शो 'आज की रात है जिंदगी' में छोटे पर्दे पर की ओर वापसी करने जा रहे हैं. इस शो का शुभारंभ रविवार को किया गया. इसमें उन लोगों से रू-ब-रू कराया जाएगा, जो समाज की भलाई के लिए काम कर रहे हैं. यह शो टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर 18 अक्टूबर को प्रसारित होगा. इससे पहले अमिताभ को किसी ने इस अवतार में नहीं देखा होगा.
10:22 AM इंफोसिस के सीएफओ बंसल ने दिया इस्तीफा
इंफोसिस के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं सीएफओ राजीव बंसल ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया. उनकी जगह एमडी रंगनाथ पदभार संभालेंगे.
10:19 AM हम भारत में नहीं चाहते देसी तालिबान: दिग्विजय सिंह
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सुधींद्र कुलकर्णी पर स्याही पोते जाने के मामले में कहा कि हम भारत में देसी तालिबान नहीं चाहते हैं.
10:11 AM किताब विमोचन समारोह को मिलेगी पूरी सुरक्षा: सीएम फड़नवीस
खुर्शीद कसूरी पर महाराष्ट्र के सीएम फड़नवीस ने कहा कि किताब विमोचन समारोह को पूरी सुरक्षा मिलेगी. फड़नवीस ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि हर कोई विचारों से सहमत हो.
09:50 AM सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर स्याही पोती गई, शिवसेना पर आरोप
सुधींद्र कुलकर्णी मुंबई में थे जब यह घटना घटी. उन्होंने शिवसेना पर आरोप लगाया है. उनका फाउंडेशन पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब का विमोचन करने वाला है.
09:35 AM बिहार चुनावः 4500 वोटरों ने मतदान का बहिष्कार किया
समस्तीपुर में जूट मिल में तालाबंदी के खिलाफ 4500 लोग गोलबंद हुए हैं. समस्तीपुर में कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में तालाबंदी के विरोध में भगीरथपुर पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार किया है.
09:30 AM रणजी खिलाड़ी दुर्गा भवानी ने खुदकुशी की
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में 25 साल की क्रिकेटर दुर्गा भवानी ने कथित रूप से अपने घर पर ही खुदकुशी कर ली. अभी तक कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस जांच कर रही है.
09:28 AM बिहार चुनाव: पहले दो घंटों में 10 फीसदी मतदान
09:10 AM स्टिंग विवाद पर अवधेश कुशवाहा का बयान, लगाए गए आरोप गंभीर
Conspiracy by my political opponents;will try to bring out the truth before people:Awadhesh Kushwaha on alleged sting pic.twitter.com/JCF4m0pU0z
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
08:53 AM बिहार चुनाव: पहले एक घंटे में 6 फीसदी मतदान
बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है. वोटिंग के पहले एक घंटे तक 6 फीसदी मतदान हुआ है.
08:48 AM कसूरी पुस्तक विमोचन: सुधींद्र कुलकर्णी ने महाराष्ट्र के CM को दिया धन्यवाद
I profusely thank MaharashtraCM @Dev_Fadnavis for his principled & firm stand against #ShivSena threat to disurpt #Kasuri booklaunch #Mumbai
— Sudheendra Kulkarni (@SudheenKulkarni) October 12, 2015
08:32 AM दिल्ली: आज सभी विभागों के अध्यक्ष से मिलेंगे CM केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज सभी विभागों के अध्यक्ष से मुलाकात कर भ्रष्टाचार मुक्त शासन सुनिश्चित करने की बात करेंगे.
Will meet n tell all HODs today -HODs hv to ensure zero corruption in their depts. Corrupt won't be spared, howsoever high he may be
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 12, 2015
08:22 AM पाक के पूर्व विदेश मंत्री के कार्यक्रम का विरोध करेगी शिवसेना
उद्धव ठाकरे के सुधींद्र कुलकर्णी से मुलाकात के बाद भी शिवसेना पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद अहमद कसूरी के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का विरोध करेगी. कसूरी की किताब का विमोचन सुधींद्र कुलकर्णी फाउंडेशन कर रहा है.
08:07 AM चाइना ओपन महिला डबल्स खिताब जीतने पर सानिया मिर्जा ने जताई खुशी
It feels really good, I'm very happy: Sania Mirza on winning China Open women's doubles title. pic.twitter.com/tf9V5cra6u
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
08:02 AM बिहार चुनाव: नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा चुनाव आयोग
बिहार में चुनाव पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है.
07:56 AM नवादा: 30 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान
बिहार के नवादा में 30 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ.
07:48 AM बिहार चुनाव: गिरिराज सिंह ने वोट दिया
Polling underway for 1st phase of #Biharpolls: Union Minister Giriraj Singh casts his vote in Barahiya pic.twitter.com/VETVTW19nU
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
07:42 AM दिल्ली: कंझावला के जोनती गांव में युवक का शव मिला
बाहरी दिल्ली के कंझावला के जोनती गांव में एक युवक की डेड बॉडी मिली. मौके पर पुलिस मौजूद लेकिन अभी शव की पहचान नहीं हुई है.
07:38 AM बिहार चुनाव: पीएम मोदी ने युवाओं से की वोट की अपील
Urging all those voting today in Bihar to vote in large numbers. I particularly urge my young friends to cast their vote.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 12, 2015
07:36 AM बिहार चुनाव: भागलपुर के बूथ नंबर 37,38 पर ईवीएम में गड़बड़ी
07:20 AM बिहार चुनाव: भागलपुर में मतदान केंद्रों पर लगी लाइन
Voting begins in 49 constituencies for 1st phase of #BiharPolls: Voters lined up outside a polling booth in Bhagalpur pic.twitter.com/5CMWSWe9bB
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
07:14 AM बिहार चुनाव: गिरिराज सिंह वोट देने पहुंचे
07:10 AM बिहार चुनाव: सांसद रामनाथ ठाकुर वोट देने पहुंचे
समस्तीपुर विधानसभा के बूथ संख्या 51 का ईवीएम खराब. यहां राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर वोट देने पहुंचे.
07:05 AM बिहार चुनाव: 49 सीटों पर पहले चरण का मतदान शुरू
बिहार में पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इस चरण के मतदान में 10 जिलों (समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई क्षेत्र) की 49 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. पहले चरण में करीब 1 करोड़ 35 लाख मतदाता वोट डालेंगे.
FLASH: Voting for first phase of #BiharPolls begins.
— ANI (@ANI_news) October 12, 2015
06:35 AM बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान
जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन
06:20 AM बीफ विवाद से बीजेपी की साख और देश छवि को नुकसान: मनोहर पर्रिकर
बीफ विवाद पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा- बीफ विवाद से बीजेपी की साख और देश छवि को नुकसान हुआ है.
बिहार में पहले चरण का मतदान आज, 7384 मतदान केंद्र संवेदनशील
05:58 AM पहले मतदान फिर जलपान: गिरिराज सिंह
पहले मतदान फिर जलपान..जय महादेव
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 12, 2015
05:40 AM बिहार में पहले चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बिहार की 10 जिलों में 13,212 मतदान केंद्रों पर आज डाले जाएंगे वोट. 13,212 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 7384 संवेदनशील घोषित किए गए हैं. इनमें 2255 नक्सल प्रभावित इलाके में पड़ते हैं. सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस के जवानों के साथ अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है.
05:01 AM हरियाणा: खट्टर ने संपत्ति कर में छूट की घोषणा की
जिस वार्ड या कालोनी में ठोस कचरा प्रबंधन के तहत आय के साधन अर्जित किये जाएंगे,वहां के हर निवासी को सम्पत्ति कर में 10% की छूट मिलेगी
— Manohar Lal Khattar (@mlkhattar) October 11, 2015
जिस वार्ड और गांव के हर घर में पूर्ण शौचालय होंगे,उसे 1 लाख,नगर पालिका को 5 लाख,नगर परिषद को 10 लाख व नगर निगम को 20 लाख का ईनाम दिया जाएगा
— Manohar Lal Khattar (@mlkhattar) October 11, 2015
04:15 AM आज बिहार के भभुआ में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली
बिहार के भभुआ में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को इजाजत मिल गई है. आज भभुआ में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली है. लेकिन महागठबंधन ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस रैली के प्रसारण पर रोक लगे.
टिकट बंटवारे में गलती, पर चुनाव भाजपा जीतेगी : जयंत सिन्हा
03:40 AM हैदराबाद आतंकवादियों का गढ़ बन चुका है: केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय
केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को कहा कि हैदराबाद आतंकवादियों का गढ़ बन चुका है, जहां से वे देश के अन्य हिस्सों में फैले हैं. दत्तात्रेय ने आरोप लगाया कि हैदराबाद आतंकवादी एपीसेंटर बन गया है.
03:00 AM नीतीश-लालू ने सत्ता की खातिर जेपी के सिद्धांतों से समझौता किया: अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद पर हमला बोला और उन पर सत्ता की खातिर जेपी की विचारधारा और सिद्धांतों से समझौता करने का आरोप लगाया. शाह ने कहा, मैं यह समझ नहीं पा रहा हूं कि क्या कोई व्यक्ति इतना बदल सकता है और जेपी, राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के कांग्रेस-विरोध के सिद्धांतों से समझौता कर सकता है.
02:30 AM मुंबई: कसूरी की किताब का विमोचन आज, शिवसेना करेगी विरोध
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी की पुस्तक 'Neither a Hawk, Nor a Dove: An Insider’s Account of Pakistan’s Foreign Policy' का आज मुंबई में विमोचन होना है. शिवसेना ने इसका विरोध करने का ऐलान किया है. इससे पहले शिवसेना के विरोध के चलते गजल गायक गुलाम अली के कॉन्सर्ट रद्द हो चुके हैं.
02:00 AM मथुरा: शिक्षामित्र ने जहर खा कर जान दी
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक महिला शिक्षामित्र ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. गौरतलब है कि हाल ही में हाईकोर्ट ने यूपी में शिक्षा मित्रों की नियुक्ति को ही अवैध करार दिया था. अदालत के इस फैसले का असर प्रदेश के करीब पौने दो लाख शिक्षामित्रों पर होगा. इसके बाद प्रदेश में शिक्षामित्रों की ओर से आत्महत्या की कई घटनाएं सामने आई.
01:20 AM बांदा: सब्जी मंडी में लगी भीषण आग
उत्तर प्रदेश के बांदा में रात 9 बजे सब्जी मंडी में भीषण आग लगी. इस हादसे में 400 दुकानें जलकर खाक हो गईं.
'सीधी बात' में बोले आजम खान- देश में मुसलमानों का योगदान अहम, पर पुकारा गया 'गद्दार'
12:55 AM तीस्ता सीतलवाड़ की याचिका पर आज SC में सुनवाई
सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
12:27 AM AAP विधायकों और उनके परिवारवालों के साथ बैठक अच्छी रही: मनीष सिसोदिया
It was a good meeting, met MLAs and their families- Manish Sisodia, Delhi Deputy CM pic.twitter.com/MrGa5d9wTr
— ANI (@ANI_news) October 11, 2015
12:10 AM आज भी रद्द रहेगी समझौता एक्सप्रेस
पंजाब में किसानों का आंदोलन जारी रहने के बीच अटारी से रवाना होने वाली 14002 अटारी-दिल्ली समझौता एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12:04 AM बिहार चुनाव: आज पहले चरण का मतदान
बिहार में आज पहले चरण का मतदान है. इस चरण के मतदान में समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन सीटों पर कुल 586 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.