scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: पहले चरण में 57% मतदान, महिलाएंं वोट डालने में रहीं आगे

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सोमवार को दस जिलों के कुल 49 विधानसभा क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से मतदान संपन्न्न हुआ. पहले दौर में 57 फीसदी वोटिंग हुई, जो वर्ष 2010 विधानसभा चुनाव के 50.85 फीसदी से 6.15 फीसदी ज्यादा है.

Advertisement
X

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सोमवार को दस जिलों के कुल 49 विधानसभा क्षेत्रों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से मतदान संपन्न्न हुआ. पहले दौर में 57 फीसदी वोटिंग हुई, जो वर्ष 2010 विधानसभा चुनाव के 50.85 फीसदी से 6.15 फीसदी ज्यादा है.

पिछली बार से 6.15 फीसदी ज्यादा मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय वी नायक ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा और जमुई जिलो के 49 विधानसभा क्षेत्रों में आज शांतिपूर्ण संपन्न मतदान के दौरान 57 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो वर्ष 2010 विधानसभा चुनाव के 50.85 फीसदी से 6.15 प्रतिशत फीसदी है.

शांतिपूर्ण रहा मतदान
उन्होंने बताया कि आज हुए मतदान में पुरुष की तुलना में महिला की भागीदारी अधिक रही. सोमवार को जहां 59.5 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 54.5 रही. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन के नायक ने बताया कि हालांकि जमुई में एलजेपी उम्मीदवार विजय सिंह पर हमले सहित कुछ अन्य शिकायतें प्राप्त हुई थी, लेकिन प्रारंभिक सूचना के अनुसार ये शिकायतें सही नहीं पाई गईं.

Advertisement

खगड़ि‍या में सबसे ज्यादा वोटिंग
खगड़ि‍या जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. नायक ने बताया कि समस्तीपुर जिले में 60 प्रतिशत, बेगूसराय में 59 प्रतिशत, भागलपुर में 56 प्रतिशत, बांका में 58 प्रतिशत, मुंगेर में 55 प्रतिशत, लखीसराय में 54 प्रतिशत, शेखपुरा में 55 प्रतिशत, नवादा में 53 प्रतिशत और जमुई जिले में 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

 

4 बजे तक की वोटिंग (कुल वोटिंग- 52.12 फीसदी)
जमुई- 56.85 फीसदी
खगड़िया- 61.32 फीसदी
समस्तीपुर- 52.52 फीसदी
भागलपुर- 48.57 फीसदी
बेगूसराय- 52.60 फीसदी
बांका- 51.43 फीसदी
मुंगेर- 54.71 फीसदी
नवादा- 46.91 फीसदी
शेखपुरा- 53.06 फीसदी
लखीसराय- 47.40 फीसदी

दोपहर 2 बजे तक की वोटिंग (कुल वोटिंग- 46.37 फीसदी)
जमुई- 47.15 फीसदी
खगड़िया- 51.21 फीसदी
समस्तीपुर- 45.88 फीसदी
भागलपुर- 41.88 फीसदी
बेगूसराय- 48.78 फीसदी
बांका- 46.52 फीसदी
मुंगेर- 54.14 फीसदी
नवादा- 44.00 फीसदी
शेखपुरा- 45.33 फीसदी
लखीसराय- 41.88 फीसदी

दोपहर 1 बजे तक की वोटिंग (
कुल वोटिंग- 39.01 फीसदी)
जमुई- 41.49 फीसदी
खगड़िया- 35.21 फीसदी
समस्तीपुर- 38.34 फीसदी
भागलपुर- 35.76 फीसदी
बेगूसराय- 40.92 फीसदी
बांका- 38.78 फीसदी
मुंगेर- 36.87 फीसदी
नवादा- 40.74 फीसदी
शेखपुरा- 37.46 फीसदी
लखीसराय- 37.06 फीसदी

दोपहर 12 बजे तक की वोटिंग (
कुल वोटिंग- 33.13 फीसदी)
जमुई- 40.77 फीसदी
खगड़िया- 30.55 फीसदी
समस्तीपुर- 31.79 फीसदी
भागलपुर- 30.96 फीसदी
बेगूसराय-34.05 फीसदी
बांका- 36.99 फीसदी
मुंगेर- 32.22 फीसदी
नवादा- 32.20 फीसदी
शेखपुरा- 32.47 फीसदी
लखीसराय- 34.76 फीसदी

सुबह 11 बजे तक की वोटिंग
(कुल वोटिंग- 32.20 फीसदी)
खगड़िया- 34.43 फीसदी
जमुई- 30.17 फीसदी
समस्तीपुर- 25.77 फीसदी
भागलपुर- 24.94 फीसदी
बेगूसराय-28.28 फीसदी
बांका- 28.90 फीसदी
मुंगेर- 25.41 फीसदी
नवादा- 26.03 फीसदी
शेखपुरा- 25.08 फीसदी
लखीसराय- 27.25 फीसदी

जिन 49 सीटों पर चुनाव हो रहा है उनमें से 33 पर लालू यादव और नीतीश कुमार के महागठबंधन का कब्जा है. बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह भी अपना वोट देने पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन का थोबड़ा साफ होगा.

Advertisement

पहले दौर में जिन जिलों में वोटिंग होनी है, उनमें उत्तर बिहार के समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया और दक्षिण के भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, नवादा और शेखपुरा शामिल हैं. सभी सीटों पर सुबह-सुबह ही लंबी लाइनें लग गईं.

 

शाम पांच बजे तक पड़ेंगे वोट
इन 49 सीटों में से 36 पर शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. पांच पर शाम चार बजे तक और बाकी पर तीन बजे तक. सुरक्षा कारणों से वोटिंग का समय घटाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से वोट देने की अपील की.

 

कुछ दिलचस्प तथ्य
33 उम्मीदवारों की उम्र 45 साल से कम है.
सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार: 80 साल के नारायण यादव हैं. आरजेडी के नारायण यादव ने साहेबपुर कमाल सीट पर 2014 में हुए उपचुनाव में बीजेपी के शशिकांत कुमार को हराया था.
सबसे युवा उम्मीदवार: 26 साल के प्रिंस राज हैं, जो कल्याणपुर से एलजेपी के प्रत्याशी हैं.

Advertisement
Advertisement