11:37 PM कोरोना वायरस: चीन के वुहान से 120 यात्री गुरुवार सुबह 4 बजे दिल्ली पहुचेंगे
10:49 PM पाकिस्तान में कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए: पाकिस्तानी स्वास्थ्य मंत्रालय
Health Ministry of Pakistan: Two cases of #CoronaVirus reported in the country.
— ANI (@ANI) February 26, 2020
10:11 PM अजीत डोभाल को भेजकर PM मोदी ने साबित कर दिया अमित शाह बतौर गृह मंत्री नाकाम हैं: रणदीप सुरजेवाला
09:54 PM दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 27 हुई
09:40 PM दिल्ली हिंसा: जीटीबी हॉस्पिटल में 24 घायलों और LNJP हॉस्पिटल में एक घायल की मौत हुई
09:32 PM दिल्ली हिंसा: मरने वालों की संख्या 25 हुई
09:10 PM UP: अलीगढ़ में 27 फरवरी की रात 12 बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट
08:42 PM दिल्ली हिंसा: गृह मंत्री से मुलाकात के बाद बोले अजीत डोभाल- दिल्ली में शांति है
08:24 PM दिल्ली हिंसा: अमित शाह से एनएसए अजीत डोभाल ने की मुलाकात, दो घंटे चली बैठक
Delhi: National Security Advisor (NSA) Ajit Doval leaves from the Ministry of Home Affairs (MHA) after his meeting with Union Home Minister Amit Shah. Home Secretary Ajay Kumar Bhalla and Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik were also present at the meeting. #NortheastDelhi pic.twitter.com/2OtipMgPfe
— ANI (@ANI) February 26, 2020
07:49 PM दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया
Delhi: CM Arvind Kejriwal and Deputy CM Manish Sisodia interact with the local residents in the sensitive areas in #NortheastDelhi, to take stock of the situation there. pic.twitter.com/pkYEgP9f1y
— ANI (@ANI) February 26, 2020
07:36 PM टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने रिटायरमेंट का ऐलान किया
Five-time Grand Slam tennis champion Maria Sharapova announces retirement: Reuters (file pic) pic.twitter.com/DwE29GLpCb
— ANI (@ANI) February 26, 2020
07:15 PM दिल्ली हिंसा पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई जारी: पुलिस
07:15 PM दिल्ली हिंसा केस में अब तक 106 लोग गिरफ्तार: पुलिस
07:14 PM दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 18 FIR दर्ज: पुलिस
06:41 PM दिल्ली हिंसाः नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी पुल
06:39 PM मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले- आम लोगों ने नहीं फैलाई दिल्ली में हिंसा
06:23 PM दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद अमित शाह से मिलने पहुंचे अजीत डोभाल
06:10 PM दिल्ली हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने लिखी कविता, शीर्षक दिया- 'नरक'
05:48 PM मुरादाबादः CAA के प्रदर्शन के दौरान विवादित बयान देकर फंसे पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी, केस दर्ज
05:46 PM दिल्ली हिंसाः हेड कांस्टेबल रतन लाल के परिवार को 1 करोड़ रुपये और नौकरी देगी केजरीवाल सरकार
05:32 PM दिल्ली हिंसाः अजीत डोभाल बोले- इलाके के लोग अमन की बात कर रहे हैं
05:29 PM दिल्ली हिंसाः अजीत डोभाल बोले- PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने शांति बहाली का दिया निर्देश
05:28 PM दिल्ली हिंसाः अजीत डोभाल बोले- मैंने लोगों से मुलाकात की, पुलिस मुश्तैदी से कर रही है काम
05:20 PM नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में कल होंगी CBSE के 12वीं की स्थगित परीक्षाएं
05:18 PM दिल्ली हिंसा के खिलाफ प्रियंका गांधी की अगुवाई में निकल रहे मार्च को रोका गया
05:12 PM दिल्ली हिंसा के प्रभावित इलाकों में पहुंचे NSA अजीत डोभाल, स्थानीय लोगों से की बात
04:52 PM दिल्ली हिंसाः मौजपुर के बाद जाफराबाद पहुंचे NSA अजीत डोभाल, हालात का ले रहे हैं जायजा
04:51 PM दिल्ली हिंसाः मौजपुर पहुंचे NSA अजीत डोभाल, हालात का ले रहे हैं जायजा
04:50 PM आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बोले- बीजेपी ने दिल्ली में हार का बदला लिया
04:49 PM दिल्ली विधानसभा: सौरभ भारद्वाज बोले- करावल नगर और जाफराबाद के SHO के हों नार्को टेस्ट
04:47 PM नॉर्थ-ईस्ट के हिंसा प्रभावित इलाकों में पहुंचे NSA अजीत डोभाल, हालात का ले रहे हैं जायजा
04:34 PM दिल्ली हिंसा को लेकर हाईकोर्ट ने गृह मंत्रालय को भी जारी किया नोटिस
04:23 PM दिल्ली हिंसाः हाईकोर्ट ने पुलिस कमिश्नर से कहा- भड़काऊ वीडियो देखकर FIR दर्ज करो
04:21 PM दिल्ली हिंसा के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने शुरू किया मार्च
04:19 PM दिल्ली हिंसा को लेकर हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस, कल तक मांगा जवाब
04:19 PM मध्य प्रदेशः दिल्ली में हुई हिंसा के खिलाफ भोपाल में लोगों ने निकाला मार्च
04:18 PM दिल्ली जल रही है, आरोपियों के खिलाफ सख्स कार्रवाई जरूरीः हाईकोर्ट
04:16 PM मटिया महल से AAP विधायक शोएब इकबाल ने पुलिस कमिश्नर को दिल्ली विधानसभा में बुलाने की मांग उठाई
04:08 PM सीलमपुरः नॉर्थ ईस्ट दिल्ली स्थित डीसीपी ऑफिस पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल
03:39 PM गुजरात सरकार के वित्तमंत्री नितिन पटेल ने 2,17,287 करोड़ का पेश किया बजट
03:02 PM हिंसा के बीच दिल्ली में 5 अफसरों के तबादले, संजय भाटिया DCP सेंट्रल बनाए गए
02:53 PM दिल्ली हिंसा: उत्तर पूर्व दिल्ली में अब तक 22 की मौत, LNJP में 1 की मौत
02:47 PM दिल्ली हिंसा: उत्तर पूर्व दिल्ली में अब तक 21 लोगों की मौत
02:31 PM दिल्ली हिंसा पर HC की टिप्पणी- इस शहर में एक और 1984 की इजाजत नहीं दे सकते
02:18 PM दिल्ली हिंसा: जल्दी जांच होगी, दोषियों को बख्शेंगे नहीं- प्रकाश जावड़ेकर
02:16 PM दिल्ली हिंसा: गृह मंत्री जहां रहे, वहां से काम करते रहे- जावड़ेकर
02:13 PM दिल्ली हिंसा: कांग्रेस की टिप्पणी से पुलिस के मनोबल पर प्रभाव- प्रकाश जावड़ेकर
02:10 PM सोनिया के आरोपों पर BJP का जवाब: दिल्ली के हालात पर कांग्रेस कर रही राजनीति- जावड़ेकर
02:00 PM दिल्ली हिंसा पर पीएम मोदी का ट्वीट- दिल्लीवासियों से शांति की अपील करता हूं
01:59 PM दिल्ली हिंसा पर पीएम मोदी का ट्वीट- दिल्ली के हालात पर नजर बनी हुई है
01:48 PM रामपुर: आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को 2 मार्च तक जेल
01:43 PM दिल्ली: चांदबाग में मिली IB ऑफिसर अंकित शर्मा की डेड बॉडी
01:40 PM दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 20 हुई
01:23 PM दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल क्या कर रहे थे- सोनिया गांधी
01:21 PM रविवार से गृह मंत्री कहां थे और क्या कर रहे थे- सोनिया गांधी
01:20 PM दिल्ली के हालात के लिए गृह मंत्री अमित शाह इस्तीफा दें- सोनिया गांधी
01:19 PM दिल्ली हिंसा के लिए गृह मंत्री जिम्मेदार- सोनिया गांधी
01:19 PM बीजेपी नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिया- सोनिया गांधी
01:18 PM दिल्ली में बीजेपी नेताओं ने नफरत का माहौल बनाया- सोनिया गांधी
01:17 PM साजिश के तहत दिल्ली के हालात बिगाड़े गए- सोनिया गांधी
01:16 PM दिल्ली की हिंसा और जान-माल की हानि पर गंभीर चिंता व्यक्त करती हूं- सोनिया गांधी
01:02 PM दिल्ली हिंसा: HC ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई, कोर्ट में कपिल मिश्रा का वीडियो दिखाया गया
12:59 PM नार्थ ईस्ट दिल्ली में स्थिति भयावह बनी हुई है- संजय सिंह, AAP
12:44 PM भड़काऊ भाषण: परवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर पर प्रथम दृष्टतया कोई मामला नहीं
12:41 PM दिल्ली: थोड़ी देर में मीडिया को संबोधित करेंगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
12:34 PM बूंदी बस हादसे में 24 लोगों की मौत, राज्य सरकार ने हर मृतक के परिवार के लिए 2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान
12:16 PM राजस्थान-बूंदी में नदी में गिरी बस, 24 लोगों की मौत की आशंका
11:58 AM लखनऊ-जातिगत जनगणना की मांग को लेकर विधान सभा में हंगामा
11:53 AM दिल्ली में अब अर्द्धसैनिक बलों की 45 कंपनियां तैनात
11:38 AM दिल्ली में बढ़ाई गई जवानों की तैनाती, अब 800 जवान और लगाए गए
11:04 AM दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या में फिर इजाफा, मृतकों की संख्या 20 हुई
11:00 AM अरविंद केजरीवाल का बयान- पुलिस शांति बहाली में नाकाम, सेना बुलाने की जरूरत
10:47 AM दिल्ली हिंसा के मामले से जुड़ी याचिका पर हाईकोर्ट में 12:30 बजे सुनवाई
10:32 AM दिल्ली: CWC की बैठक में नहीं पहुंचे हैं राहुल गांधी
10:29 AM दिल्ली हिंसा: सुरक्षा के मद्देनजर नोएडा में शराब की दुकानें बंद
10:26 AM दिल्ली हिंसा में मरने वालों को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में दी गई श्रद्धांजलि
10:21 AM दिल्ली हिंसा: हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल के परिजनों का प्रदर्शन जारी, मनाने पहुंचे BJP सांसद
10:12 AM दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू, प्रियंका गांधी वाड्रा भी पहुंचीं
09:53 AM गोकुलपुरी: उपद्रवियों ने स्क्रैप मार्केट के एक दुकान में आग लगाई
09:48 AM दिल्ली हिंसा में मरने की संख्या में एक और बढ़ोतरी, मृतकों की संख्या 18 हुई
09:21 AM कोरोना का डर फिर हावी, सेंसेक्स में 284 अंक की गिरावट
चीन के बाहर कोरोना फैलने के डर से एशियाई बाजार गिरे
09:20 AM रामपुर: कार और बस में टक्कर, 5 लोगों की मौत
09:06 AM दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हुई
08:48 AM दिल्ली हिंसा पर 10 बजे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
08:33 AM पुलवामा: टेरर फंडिंग केस में NIA ने चार ठिकानों पर बुधवार सुबह छापा मारा
08:27 AM बागपत: स्कूल बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, बस में सवार 18 स्कूली बच्चे घायल
08:22 AM खगड़िया-बोरवेल में गिरी 8 साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू
08:17 AM रतन लाल के परिवार को मुआवजा देने में इतनी देरी क्यों कर रहे हैं सीएम- कपिल मिश्रा
08:14 AM बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कॉन्स्टेबल रतन लाल के परिवार वालों के लिए 1 करोड़ मुआवजे की मांग की
07:55 AM दक्षिण कोरिया में तैनात अमेरिकी सेना ने पहले कोरोनावायरस केस की पुष्टि की
07:37 AM सुप्रीम कोर्ट में आज शाहीन बाग मामले पर सुनवाई
07:05 AM दिल्ली हिंसाः घायलों को सुरक्षा और बेहतर इलाज के लिए दिल्ली HC में आधी रात को हुई सुनवाई
07:04 AM वाशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे पर व्हाइट हाउस ने कहा- थैंक यू इंडिया
THANK YOU, India! 🇺🇸🇮🇳 pic.twitter.com/IkGtp0zpyj
— The White House (@WhiteHouse) February 25, 2020
07:02 AM इस्लामाबादः पाकिस्तान के PM इमरान खान का आज राष्ट्र के नाम संबोधन
06:57 AM बेंगलुरुः अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल BIFFES आज से शुरू होगा
06:44 AM दिल्लीः मेट्रो के सभी स्टेशन से एंट्री और एग्जिट गेट खोले गए
Security UpdateEntry & exit gates at all stations have been opened. Normal services have resumed in all stations.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) February 26, 2020
06:39 AM श्रीहरिकोटाः ISRO 5 मार्च को GISAT-1 सैटेलाइट लॉन्च करेगा
Indian Space Research Organisation (ISRO): GSLV-F10 is scheduled to launch Geo Imaging Satellite, GISAT-1 on 5th March 2020 from Satish Dhawan Space Centre SHAR, Sriharikota.
— ANI (@ANI) February 25, 2020
06:25 AM दिल्लीः VVIP हेलीकॉप्टर घोटाला मामले पर आज होगी सुनवाई
05:56 AM दिल्लीः केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज
05:11 AM दिल्लीः पुलिस ने CM आवास के बाहर खड़े लोगों को तितर-बितर किया
Delhi: Police disperse the people who had gathered outside Chief Minister Arvind Kejriwal's residence demanding action against #DelhiViolence and seeking restoration of peace. https://t.co/NWz03HQkQT pic.twitter.com/ybGwIw0cqo
— ANI (@ANI) February 25, 2020
04:39 AM शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नए स्पीकर का आज चुनाव होगा
04:02 AM दिल्लीः म्यांमार के राष्ट्रपति यू मिन्ट 4 दिन के भारत दौरे पर आज आएंगे
03:03 AM दिल्लीः वुहान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए वायुसेना का एयरक्राफ्ट आज रवाना होगा
02:30 AM दिल्लीः पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक आज सुबह 10 बजे
02:07 AM हैदराबादः कवि इमरान प्रतापगढ़ी पर लोगों को उकसाने का आरोप, पुलिस ने केस दर्ज किया
Hyderabad Police: Case registered against poet Imran Pratapgarhi for his provocative statement 'why there is no Shaheen Bagh in Hyderabad' at an event yesterday. Further investigation underway. #Telangana
— ANI (@ANI) February 25, 2020
01:21 AM दिल्लीः NSA अजीत डोभाल कमिश्नर के साथ बैठक के बाद सीलमपुर से निकले
12:05 AM नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली: हिंसा प्रभावित इलाकों में आज सभी स्कूल रहेंगे बंद
12:03 AM नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हिंसा के चलते CBSE ने आज होने वाली परीक्षाएं रद्द कीं
12:01 AM नॉर्थ ईस्ट दिल्ली: हिंसा में अब तक 13 की मौत, करीब 200 लोग जख्मी
12:00 AM दिल्लीः हिंसा के बीच सीलमपुर पहुंचे NSA डोभाल, हालात का ले रहे जायजा