scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस का तोहफा, फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा 25 जनवरी को

फ्रांस से 36 राफेल विमानों के सौदे पर बात बन गई है. वह भी 25 फीसदी सस्ते दामों पर. भारत और फ्रांस के बीच समझौते पर हस्ताक्षर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की भारत यात्रा की पूर्वसंध्या पर होंगे.

Advertisement
X
फ्रांस से मिलने हैं 36 राफेल लड़ाकू विमान
फ्रांस से मिलने हैं 36 राफेल लड़ाकू विमान

मोदी सरकार को एक और रणनीतिक सफलता हासिल हुई है. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की भारत यात्रा से पहले ही 36 राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे पर हस्ताक्षर का रास्ता साफ हो गया है. ओलांद अबकी बार गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि हैं. समझौते पर हस्ताक्षर ओलांद के भारत दौरे की पूर्वसंध्या पर यानी 25 जनवरी को होंगे.

25% सस्ते भी मिल सकते हैं विमान
भारत 25 फीसदी सस्ते दाम पर विमानों का सौदा करने के लिए बात करेगा. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उम्मीद जताई है कि इस पर सहमति बन जाएगी. यदि बात बनी तो भारत को ये विमान 75 मिलियन यूरो में मिलेंगे. पहले इनके लिए भारत सरकार को 105 मिलियन यूरो चुकाने पड़ते .

सात साल में आएंगे 36 विमान
फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की सप्लाई सात साल में पूरी होगी. इन्हें भारतीय वायुसेना में शामिल किया जाना है. समझौते के मसौदे के मुताबिक राफेल विमानों की पहली खेप समझौते पर हस्ताक्षर होने के 36 महीनों के भीतर भारत को मिल जाएगी.

Advertisement

वायुसेना प्रमुख ने दिए थे संकेत
हाल ही में वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने कहा था कि इस साल के अंत तक राफेल डील हो जाएगी. उन्होंने यह भी कहा था कि मिग-27 को अगले दो-तीन साल में बेड़े से हटा दिया जाएगा. इस प्रक्रिया को कैसे अंजाम देना है, इसके लिए रोडमैप तैयार है. उन्होंने इस रोडमैप के लिए राफेल का नाम लिया था.

Advertisement
Advertisement