scorecardresearch
 

BHU में बवाल के बीच कैंपस में घुसी पुलिस, जानिए पूरा घटनाक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईजी पुलिस से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. उधर प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की इस आंदोलन की आग को बुझाने के लिए विश्वविद्यालय में 2 अक्टूबर तक छुट्टियां कर दी हैं.

Advertisement
X
bhu में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राएं
bhu में विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय BHU में छेड़छाड़ से सुरक्षा की मांग कर रही छात्राओं का विरोध प्रदर्शन उग्र रूप ले चुका है. जानिए मिनट बाई मिनट की घटना

गुरुवार : BHU परिसर के अंदर भारत कला भवन के करीब एक छात्रा के साथ कुछ बाइक सवारों छेड़खानी और अभद्रता की. छात्रा के चीखने के बावजूद थोड़ी ही दूर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. छात्रा ने छेड़खानी की सूचना अपने वार्डन को दी. लेकिन वार्डन उल्टे छात्रा को ही डांटने लगीं. वार्डन द्वारा भी कोई कार्रवाई न किए जाने के बाद त्रिवेणी हॉस्टल के बाहर सारी छात्राएं धरने पर बैठ गईं. देर रात धरना स्थल पर पहुंचे चीफ प्राक्टर ने छात्राओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्राएं अपनी मांग पर अड़ी रहीं. इसके बाद डीन ऑफ स्टूडेंड वेलफेयर त्रिवेणी छात्रावास पहुंचे और आंदोलित छात्राओं को भरोसा दिया कि परिसर में छात्राओं की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. लेकिन छात्राएं छेड़खानी के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी रहीं.

Advertisement

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी आगमन को देखते हुए प्रशासन मामले को दबाने में लग गया.

शुक्रवार : गुरुवार की रात भार धरने पर बैठी रहीं छात्राओं ने शुक्रवार को सुबह से ही BHU के मुख्य द्वार लंकागेट पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. अन्य छात्रावासों की छात्राएं लंकागेट पर चल रहे धरने में हिस्सा न ले सकें, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने हॉस्टल पर ताले लगा दिए. लेकिन विरोध-प्रदर्शन ने इतना तूल पकड़ा कि वाराणसी दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का मार्ग बदलना पड़ा.

शनिवार : दो दिन से धरने पर बैठीं छात्राओं का विरोध प्रदर्शन शनिवार को उग्र हो उठा. शनिवार की रात प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं कुलपति आवास का घेराव करने के लिए पहुंच गए. उन पर यूनिवर्सिटी के गार्ड्स ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद वहां हिंसा भड़क उठी. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव किया. पेट्रोल बम फेंके गए. इसके बाद पूरा विश्वविद्यालय छावनी में तब्दील हो गया.

सिक्योरिटी गार्ड ने छात्रा को मारा थप्पड़

शनिवार की रात धरना प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राएं कुलपति आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़े. कुलपति आवास के पास यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें रोक दिया. प्रदर्शनकारी कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इससे गुस्सा होकर एक सिक्योरिटी गार्ड ने एक छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी आग-बबूला हो गए. तीखी नोंक-झोंक के बीच यूनिवर्सिंटी के गार्ड्स ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रण में लाने के लिए लाठीचार्ज के साथ ही 16 राउंड फायरिंग की. इस दौरान हवाई फायरिंग के साथ ही आंसू गैस के गोले दागे गए.

Advertisement

छात्र-छात्राओं के साथ कई पत्रकार और पुलिसकर्मी चोटिल. सभी अस्पताल में भर्ती.

बीएचयू प्रशासन ने कैंपस के सभी हॉस्टल को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है.

लाठीचार्ज, आगजनी, पथराव

रविवार : शनिवार की पूरी रात कटे बवाल के बाद सुबह थोड़ा शांत रहा.

दोपहर : सुबह से शांतिपूर्ण रहा परिसर का माहौल दोपहर तक अचानक गर्म हो गया. दोपहर 12 बजे ब्रोचा छात्रावास के सामने से गुजर रहे एक ट्रैक्टर को फूंक दिया गया.

दोपहर 1.00 बजे : एलडी हाउस गेस्ट हाउस चौराहे पर शांति मार्च निकाल रही छात्राओं पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों ने फिर से लाठीचार्ज कर दिया. पांच से अधिक छात्राएं घायल हुईं. लाठीचार्ज से बैखलाए छात्र-छात्राओं ने त्रिवेणी छात्रावास के पास जमकर पथराव किया.

इस बीच कुलपति ने समय से पहले 2 अक्टूबर तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया. छात्रावास खाली कराए जाने के आदेश और बिजली-पानी बंद करने के कारण एक-एक कर छात्राएं निकलने लगी हैं.

शाम 05.00 बजे : विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने शाम में BHU से अस्सी तक प्रतिवाद मार्च निकाला.

कांग्रेस नेता राजबब्बर, पीएल पुनिया गिरफ्तार

शाम 06.00 बजे : छात्र-छात्राओं के विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने BHU आ रहे कांग्रेस यूपी अध्यक्ष राजबब्बर, पीएल पुनिया और स्थानीय कांग्रेस नेता अजय राय को रास्ते में ही हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement

अभी-अभी : लंका क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति

अभी भी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार लंकागेट पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन जारी है.

विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस पूरे आंदोलन को बाहरी तत्वों की साजिश बताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईजी पुलिस से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. उधर प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की इस आंदोलन की आग को बुझाने के लिए विश्वविद्यालय में 2 अक्टूबर तक छुट्टियां कर दी हैं. छात्र-छात्राओं से होस्टल खाली कराए जा रहे हैं. यहां तक कि उनके बिजली-पानी का कनेक्शन भी काट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement