scorecardresearch
 

बेंगलुरु: जानलेवा बीमारियों के शिकार बच्चों की पूरी हुई इच्छा, बनाए गए पुलिस कमिश्नर

बेंगलुरु में काम करने वाली मेक अ विश नाम की संस्था ने शहर की पुलिस के साथ मिलकर यह पहल की. बच्चों को पुलिस कमिश्नर की वर्दी पहनाकर कुर्सी पर बैठाया गया.

Advertisement
X
बच्चों को बनाया गया अधिकारी (फोटो- ANI)
बच्चों को बनाया गया अधिकारी (फोटो- ANI)

  • 5 बच्चों को एक दिन के लिए बनाया गया कमिश्नर
  • जानलेवा बीमारियों के शिकार हैं ये बच्चे

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 5 बच्चों को एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर बनाया गया. 5 से 11 साल के ये बच्चे जानलेवा बीमारियों के शिकार हैं. उनकी इच्छा पूरी करने के लिए मेक अ विश फाउंडेशन और सिटी पुलिस की ओर से सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें उन्हें कमिश्नर की वर्दी पहनाई गई और सलामी दी गई.

बेंगलुरु में काम करने वाली मेक अ विश नाम की संस्था ने शहर की पुलिस के साथ मिलकर यह पहल की. बच्चों को पुलिस कमिश्नर की वर्दी पहनाकर कुर्सी पर बैठाया गया. अपनी इच्छा पूरी होने के बाद बच्चे काफी उत्साहित दिखे. संस्था के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे बड़े होकर पुलिस ऑफिसर बनना चाहते थे.

Advertisement

child_090919024443.png

सोमवार को पुलिस मुख्यालय में बच्चों को ड्रेस पहनाकर कमिश्नर की कुर्सी पर बैठाया गया. पुलिस के सिपाहियों ने पांचों नन्हें कमिश्नरों के सामने बैंड की धुनों पर परेड भी की.

medal_090919024526.png

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने बच्चों को सलामी दी.

Advertisement
Advertisement