कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 5 बच्चों को एक दिन के लिए पुलिस कमिश्नर बनाया गया. 5 से 11 साल के ये बच्चे जानलेवा बीमारियों के शिकार हैं. उनकी इच्छा पूरी करने के लिए मेक अ विश फाउंडेशन और सिटी पुलिस की ओर से सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें उन्हें कमिश्नर की वर्दी पहनाई गई और सलामी दी गई.
Bengaluru: City police and 'Make A Wish' Foundation together organised an event today, wherein five children in the age group of 5-11 years who are suffering from life threatening diseases were made Commissioner of Police for one day. #Karnataka pic.twitter.com/UNbMKpvOb7
— ANI (@ANI) September 9, 2019
बेंगलुरु में काम करने वाली मेक अ विश नाम की संस्था ने शहर की पुलिस के साथ मिलकर यह पहल की. बच्चों को पुलिस कमिश्नर की वर्दी पहनाकर कुर्सी पर बैठाया गया. अपनी इच्छा पूरी होने के बाद बच्चे काफी उत्साहित दिखे. संस्था के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे बड़े होकर पुलिस ऑफिसर बनना चाहते थे.

सोमवार को पुलिस मुख्यालय में बच्चों को ड्रेस पहनाकर कमिश्नर की कुर्सी पर बैठाया गया. पुलिस के सिपाहियों ने पांचों नन्हें कमिश्नरों के सामने बैंड की धुनों पर परेड भी की.

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर भास्कर राव ने बच्चों को सलामी दी.