scorecardresearch
 

Beating Retreat: बंद रहेंगे दो मेट्रो स्टेशन, कई रास्तों को भी किया गया सील

राष्ट्रपति भवन के सामने बुधवार को मनाए जाने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के दो स्टेशनों को कुछ समय के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है. वहीं इस दौरान कई रास्तों पर भी जाने की मनाही होगी.

Advertisement
X
Beating Retreat रिहर्सल के दौरान जवान (तस्वीर- PTI)
Beating Retreat रिहर्सल के दौरान जवान (तस्वीर- PTI)

  • उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद
  • शाम 6.30 बजे के बाद खोल दिए जाएंगे स्टेशन के गेट

विजय चौक पर बुधवार को बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन होगा, इस दौरान राष्ट्रपति भवन का भव्य नजारा भी देखने को मिलेगा. इस कार्यक्रम के मद्देनजर बुधवार को राष्ट्रपति भवन के आस-पास के रास्तों से जाना प्रतिबंधित रहेगा.

कुछ जगहों पर मार्ग परिवर्तित किया जाएगा. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रांस्पोर्ट एडवाइजरी के मुताबिक विजय चौक का रास्ता दोपहर के बाद 2 बजे से रात 9.30 बजे तक बंद रहेगा.

1_012920023722.jpg

यही नहीं, बुधवार को होने वाले इस बीटिंग रिट्रीट समारोह के कारण दिल्ली मेट्रो के दो स्टेशनों पर कुछ घंटे के लिए सेवाएं बंद रहेंगी. दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के दो स्टेशन,उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय पर दोपहर बाद 2 बजे से शाम 6:30 बजे तक आना और जाना बंद रहेगा.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबिक, 'उद्योग भवन स्टेशन पर दोपहर 2 से शाम 6.30 बजे तक और केंद्रीय सचिवालय पर शाम 4 से 6.30 बजे से सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर दोपहर 2 बजे से अगले दो घंटों तक गेट संख्या एक से ही प्रवेश और निकास की अनुमति होगी. बाकी गेट बंद रहेंगे.'

2_012920023737.jpg

इस कार्यक्रम को देखने के लिए विजय चौक जाने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था रफी मार्ग और ‘सी’ हेक्सागन के बीच फव्वारों के पीछे की गई है. विजय चौक और ‘सी’ हेक्सागन के बीच राजपथ यातायात के लिए बंद रहेगा. यहां से सिर्फ पैदल यात्री ही गुजर सकेंगे.

0_012920023748.jpg

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद और कृषि भवन गोलचक्कर, रायसीना रोड से कृषि भवन गोलचक्कर से विजय चौक की तरफ, दारा शिकोह रोड के पीछे, कृष्णा मेनन मार्ग और सुनहरी मस्जिद से विजय चौक गोल चक्कर की तरफ यातायात की इजाजत नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement