विजय चौक पर बुधवार को बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन होगा, इस दौरान राष्ट्रपति भवन का भव्य नजारा भी देखने को मिलेगा. इस कार्यक्रम के मद्देनजर बुधवार को राष्ट्रपति भवन के आस-पास के रास्तों से जाना प्रतिबंधित रहेगा.
कुछ जगहों पर मार्ग परिवर्तित किया जाएगा. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रांस्पोर्ट एडवाइजरी के मुताबिक विजय चौक का रास्ता दोपहर के बाद 2 बजे से रात 9.30 बजे तक बंद रहेगा.

यही नहीं, बुधवार को होने वाले इस बीटिंग रिट्रीट समारोह के कारण दिल्ली मेट्रो के दो स्टेशनों पर कुछ घंटे के लिए सेवाएं बंद रहेंगी. दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन के दो स्टेशन,उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय पर दोपहर बाद 2 बजे से शाम 6:30 बजे तक आना और जाना बंद रहेगा.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुताबिक, 'उद्योग भवन स्टेशन पर दोपहर 2 से शाम 6.30 बजे तक और केंद्रीय सचिवालय पर शाम 4 से 6.30 बजे से सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर दोपहर 2 बजे से अगले दो घंटों तक गेट संख्या एक से ही प्रवेश और निकास की अनुमति होगी. बाकी गेट बंद रहेंगे.'

इस कार्यक्रम को देखने के लिए विजय चौक जाने वालों के लिए पार्किंग की व्यवस्था रफी मार्ग और ‘सी’ हेक्सागन के बीच फव्वारों के पीछे की गई है. विजय चौक और ‘सी’ हेक्सागन के बीच राजपथ यातायात के लिए बंद रहेगा. यहां से सिर्फ पैदल यात्री ही गुजर सकेंगे.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रफी मार्ग पर सुनहरी मस्जिद और कृषि भवन गोलचक्कर, रायसीना रोड से कृषि भवन गोलचक्कर से विजय चौक की तरफ, दारा शिकोह रोड के पीछे, कृष्णा मेनन मार्ग और सुनहरी मस्जिद से विजय चौक गोल चक्कर की तरफ यातायात की इजाजत नहीं होगी.