बेंगलुरु के एक स्कूल पर अपनी एक मुस्लिम टीचर पर सिर पर स्कार्फ न पहनने के लिए दबाव बनाने आरोप लगा है. जब शाहिना सलमा नाम की इस महिला ने स्कूल का आदेश मानने से इनकार कर दिया तो उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा गया.
शाहिना को 'असिस्टेंट मिस्ट्रेस' के तौर पर नियुक्त किया गया था. उन्होंने बताया, 'जब स्कूल के प्रिंसिपल ने मुझे नौकरी के पहले ही दिन स्कार्फ न पहनने के लिए कहा तो मैं सन्न रह गई.' यह मामला बेंगलुरु में वाइटफील्ड के पास विजनापुर के जुबली स्कूल का है.
प्रिंसिपल के निर्देश के बावजूद जब शाहिना सिर पर स्कार्फ पहनकर स्कूल पहुंचीं तो कथित तौर पर उन्हें कहा कि उनकी जगह किसी और की नियुक्ति हो चुकी है. साथ ही उन्हें इस्तीफा देने के लिए भी कहा गया.
केरल के मलप्पुरम जिले की शाहिना बेंगलुरु में अपने पति और चार साल की बेटी के साथ रह रही हैं. उन्होंने जुबली स्कूल में 'असिस्टेंट मिस्ट्रेस' की नौकरी के लिए अप्लाई किया था, जिसके इंटरव्यू के लिए उन्हें 10 मई को बुलाया गया था.