scorecardresearch
 

स्कार्फ पहनने पर स्कूल ने निकाला, मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश

यूपी की राजधानी लखनऊ के एक स्कूल ने तुगलकी फरमान सुनाया है. सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली फरहीन फातिमा को स्कार्फ पहनने के कारण स्कूल आने से रोक दिया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

यूपी की राजधानी लखनऊ के एक स्कूल ने तुगलकी फरमान सुनाया है. सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली फरहीन फातिमा को स्कार्फ पहनने के कारण स्कूल आने से रोक दिया गया है. स्कूल प्रशासन के इस तुगलकी फरमान से आहत फातिमा के परिजनों ने कार्यवाही की मांग की है. डीएम राजशेखर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना की मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.

क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के ठाकुरगंज में स्थित सेन्ट जोसेफ इंटर कॉलेज के नौंवी क्लास में मल्लाही टोला निवासी फ़रहीन फातिमा पढ़ती है. गुरूवार को जब वह स्कूल पहुंची, तो प्रिंसिपल एन एमैनुअल ने उसे क्लास से बाहर जाने का फरमान जारी कर दिया. उसको कॉलेज की लाइब्रेरी में बैठा दिया गया. बाद में उसकी मां को बुलाकर उसे घर भेज दिया गया.

छात्रा को बताया गया कि उसने सिर पर स्कार्फ पहना है, जो कि कॉलेज के नियमों के खिलाफ है. उसको स्कार्फ उतारकर कॉलेज में आने को कहा गया. जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया, तो उसे क्लास से बाहर कर दिया गया.

बिना स्कार्फ़ बेटी को स्कूल नहीं भेजना चाहती मां
छात्रा की मां वकार फतिमा का कहना है कि अपने धर्म और संस्कार की वजह से लड़की को बिना स्कार्फ़ स्कूल नहीं भेजना चाहती हैं. वह नहीं चाहती कि उनकी बेटी स्कूल में बड़े लोगों के सामने बाल खोलकर जाए.

Advertisement

चार दिन के अंदर आएगी जांच रिपोर्ट
जिलाधिकारी राजशेखर के मुताबिक, एसीएम और जिला विद्यालय निरीक्षक को मामले की जांच कर चार दिन के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.

Advertisement
Advertisement