scorecardresearch
 

कांग्रेस MP बोले- PUBG को बैन करे सरकार, लोकसभा स्पीकर ने किया मजेदार कमेंट

प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस के ही एक सांसद ने PUBG जैसे ऑनलाइन गेम पर रोक लगाने की मांग की, सवाल खत्म होने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने मजेदार जवाब भी दिया.

Advertisement
X
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला

  • संसद में उठा ऑनलाइन गेम का मुद्दा
  • कांग्रेस सांसद ने की PUBG पर बैन की मांग
  • ओम बिड़ला ने किया मजेदार कमेंट

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 12वां दिन है. कांग्रेस की ओर से प्याज की कीमतों समेत अन्य कई मसलों पर हंगामा किया गया. प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस के ही एक सांसद ने PUBG जैसे ऑनलाइन गेम पर रोक लगाने की मांग की, सवाल खत्म होने के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने मजेदार जवाब भी दिया.

दरअसल, कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच. वसंत कुमार ने सदन में एक मांग रखी. उन्होंने कहा कि मैं सरकार से ब्लू व्हेल-PUBG जैसे ऑनलाइन गेम पर रोक लगाने की मांग करता हूं. PUBG जैसे गेम एक तरह के युद्ध क्षेत्र पर हैं, जो कि 2017 में लॉन्च किया गया था.

सांसद ने कहा कि दुनिया के कई देशों में इसे बैन भी कर दिया गया है. ऐसे में भारत सरकार से अपील करते हैं कि इस तरफ अपना ध्यान दें. वसंत कुमार बोले कि इस गेम के जरिए बच्चे आक्रामक बन रहे हैं और उनकी पढ़ाई पर फर्क पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वैसे भी इन तरह के गेम से बच्चे को कोई फायदा नहीं हो रहा है बल्कि उनके दिमाग पर अलग तरह का दबाव बन रहा है.

Advertisement

कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस तरह के ऑनलाइन गेम से बच्चे की मानसिक परिस्थिति पर असर पड़ता है जो कि मुश्किलें पैदा कर सकता है.

इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने उन्हें बीच में टोका भी, क्योंकि कांग्रेस सांसद वसंत कुमार कागज पर देखते हुए पढ़कर बोल रहे थे. जिसपर स्पीकर ने कहा कि सांसद घर पर प्रैक्टिस किया करें और एक-दो मिनट में अपनी बात खत्म करने की कोशिश किया करें.

सवाल पूछने के बाद जब कांग्रेस सांसद बैठ गए तो लोकसभा स्पीकर ने उनपर चुटकी ली और कहा कि आज तो वसंत कुमार जी सूट में हैं. दरअसल, कांग्रेस सांसद वसंत कुमार आज लोकसभा में काला कोट-पैंट पहनकर आए थे, स्पीकर के कमेंट के बाद सदन में ठहाका भी गूंजा.

Advertisement
Advertisement