scorecardresearch
 

'चप्पल सिर पर रखवा दूंगा...', जातीय भेदभाव और गाली-गलौज, छात्रों का हेडमिस्ट्रेस के खिलाफ प्रदर्शन 

कर्नाटक के बागलकोट जिले के नवनगर सेक्टर 43 स्थित सरकारी हाई स्कूल में छात्रों ने हेडमिस्ट्रेस गीता कापसे के खिलाफ जातीय भेदभाव और दुर्व्यवहार के आरोप लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं ने स्कूल से लेकर पुलिस स्टेशन तक मार्च निकाला. ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर ने मौके पर पहुंचकर शिकायतें दर्ज कीं और कार्रवाई का भरोसा दिया.

Advertisement
X
स्कूल की हेडमिस्ट्रेस के खिलाफ छात्र-छात्राओं प्रदर्शन  (Photo: Screengrab)
स्कूल की हेडमिस्ट्रेस के खिलाफ छात्र-छात्राओं प्रदर्शन (Photo: Screengrab)

कर्नाटक के बागलकोट जिले के नवनगर के सरकारी हाई स्कूल में शुक्रवार को छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. सेक्टर 43 स्थित स्कूल में हेडमिस्ट्रेस गीता कापसे पर जातीय भेदभाव, गाली-गलौज और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी का आरोप लगाया गया. छात्र-छात्राओं ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने के बाद पुलिस स्टेशन तक मार्च निकाला और वहीं धरना जारी रखा.

प्रदर्शन में दलित संगठनों के नेता भी शामिल हुए. छात्रों की मांग है कि हेडमिस्ट्रेस को तत्काल स्थानांतरित किया जाए. छात्रों का आरोप है कि स्कूल में न पीने के पानी की सुविधा है, न ही शौचालयों की सफाई होती है.

हेडमिस्ट्रेस पर जातीय भेदभाव और गाली-गलौज का आरोप

मध्याह्न भोजन योजना के तहत मिलने वाले अंडे और केले भी ठीक से नहीं बांटे जाते. बच्चों के अनुसार, अगर वे क्लास में पंखा या लाइट ऑन करने की बात कहते हैं, तो शिक्षकों द्वारा गाली दी जाती है और आंतरिक अंक काटने की धमकी दी जाती है.

छात्र-छात्राओं ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया

छात्रा भूमि वेंकटेश डोडमणि ने बताया कि पानी की टंकी में कीड़े-मकोड़े और मेंढक तक हैं. शौचालय की हालत बेहद खराब है. शिक्षक खुद केले के छिलके खिड़की से फेंकते हैं लेकिन छात्रों को डांटते हैं. जातिगत टिप्पणियां खुलेआम की जाती हैं. एक शिक्षक ने यहां तक कह दिया कि चप्पल सिर पर रखवा दूंगा. ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर एम.एस. बददानी ने स्कूल पहुंचकर छात्रों की शिकायतें सुनीं और आश्वासन दिया कि हेडमिस्ट्रेस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement