scorecardresearch
 

राम मंदिर ट्रस्ट का कैसा होगा स्वरूप, महंत नृत्य गोपाल दास का नाम प्रमुख के लिए सबसे आगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का ऐलान कर दिया है. राम मंदिर ट्रस्ट में कुल 15 सदस्य होंगे. इनमें राम मंदिर आंदोलन से जुड़े हुए हिंदू संगठन और लोगों के परिवार के सदस्यों को जगह मिल सकती है. इसके अलावा एक दलित और एक महिला को भी शामिल किया जा सकता है.

Advertisement
X
अयोध्या में राम मंदिर के लिए बना ट्र्स्ट
अयोध्या में राम मंदिर के लिए बना ट्र्स्ट

  • मोदी ने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का किया ऐलान
  • श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में कुल 15 सदस्य होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का ऐलान किया. पीएम ने कहा कि यह ट्रस्ट मंदिर निर्माण से जुड़े हर फैसले लेने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे, जिनमें एक दलित और एक महिला सदस्य को भी जगह दी जाएगी. ट्रस्ट में शामिल किए जाने वालों में जो नाम प्रमुखता से लिए जा रहे हैं, उनमें रामजन्मभूमि न्यास से लेकर विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हुए लोगों की चर्चाएं हैं.

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संभावित सदस्य

सूत्रों की मानें तो रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का प्रमुख बनाया जा सकता है. अयोध्या में राम मंदिर को लेकर लंबे समय से रामजन्मभूमि न्यास प्रमुख पक्षकारों में शामिल रहा है.

Advertisement

निर्मोही अखाड़ा से महंत धीरेंद्र दास को ट्रस्ट का सदस्य बनाया जा सकता है. निर्मोही अखाड़ा अयोध्या मामले में मुख्य पक्षकारों में से एक था.

गोरखनाथ पीठ से भी एक सदस्य को ट्रस्ट में जगह मिल सकती है. राम मंदिर आंदोलन में गोरखनाथ पीठ का अहम भूमिका रही है. इसमें योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ से लेकर दिग्विजय नाथ की अहम भूमिका रही है. ऐसे में गोरखनाथ पीठ से जुड़े हुए एक सदस्य को ट्रस्ट में शामिल किया जा सकता है.

विश्व हिंदू परिषद से चंपत राय को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में जगह मिल सकती है. अयोध्या आंदोलन में वीएचपी की अहम भूमिका रही है.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर ट्रस्ट में होंगे 15 ट्रस्टी, एक सदस्य दलित समाज से होगा

अयोध्या आंदोलन में पहली पंक्ति में रहने वाले अशोक सिंघल के परिवार के एक सदस्य को जगह मिल सकती है. इसमें अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल को ट्रस्ट में सदस्य बनाया जा सकता है.अशोक सिंघल वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं और राम मंदिर आंदोलन के मुख्य नामों में से एक हैं.

इसके अलावा राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे विष्णु हरी डालमिया के परिवार से भी एक सदस्य को जगह मिल सकती है, जिसके लिए पुनीत डालमिया का नाम संभावित सदस्यों में है. विष्णु हरी डालमिया विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बाबरी मस्जिद के लिए मिली 5 एकड़ जमीन पर सुन्नी वक्फ बोर्ड का IICT

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में एक महिला सदस्य और एक दलित सदस्य भी बनाया जा सकता है. इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट में दक्षिण भारत से लोगों को शामिल किया जा सकता है. कर्नाटक के उडुपी मठ के सदस्य को भी ट्रस्ट में जगह दी जा सकती है. इसके अलावा चारों पीठ के शंकराचार्य को भी ट्रस्ट में सदस्य बनाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement