scorecardresearch
 

मेरा राजनीतिक सफर अभी खत्म नहीं हुआ, बोले 86 साल के आडवाणी

लोकसभा चुनाव से ऐन पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने राजनीति में अब भी सक्रिय रहने के संकेत दिए हैं. उन्होंने साफ कहा कि 55 साल पहले शुरू हुआ उनका राजनीतिक सफर अभी खत्म नहीं हुआ है.

Advertisement
X
लालकृष्‍ण आडवाणी
लालकृष्‍ण आडवाणी

लोकसभा चुनाव से ऐन पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने राजनीति में अब भी सक्रिय रहने के संकेत दिए हैं. उन्होंने साफ कहा कि 55 साल पहले शुरू हुआ उनका राजनीतिक सफर अभी खत्म नहीं हुआ है.

अपने ब्लॉग पर करीब डेढ़ महीने के अंतराल के बाद 86 साल के आडवाणी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ अपने रिश्तों को याद किया. वह साढ़े 14 साल की उम्र में कराची में आरएसएस से जुड़े थे. उन्होंने लिखा कि आरएसएस ने उनके जीवन को एक सार्थकता प्रदान की है.

उन्होंने लिखा है, 'जब मैंने आरएसएस प्रचारक के रूप में काम करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़ा तब मुझे उसमें सार्थकता नजर आई. वह सार्थकता तब और समृद्ध हुई जब मैं 55 साल पहले राजनीतिक यात्रा पर निकला, पहले भारतीय जनसंघ और फिर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में. यह एक ऐसी यात्रा है जो अब तक खत्म नहीं हुई.'

उनका यह ब्लॉग ऐसे समय में आया है जब महज कुछ दिन पहले बीजेपी के एक तबके में आडवाणी के राज्यसभा में जाने की चर्चा चल रही थी. हालांकि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने ऐसी चर्चा का खंडन किया था और कहा कि आडवाणी आगामी चुनाव लड़ने के लिए अपनी संसदीय सीट चुनने को स्वतंत्र हैं.

Advertisement

'आरएसएस से जुड़ाव ने कैसे मेरे जीवन को सार्थकता प्रदान की' नाम के इस लेख में आडवाणी ने हाल ही में खुशवंत सिंह से मुलाकात का जिक्र भी किया है. खुशवंत ने 2 फरवरी को सौंवे साल में प्रवेश किया. आडवाणी ने सिंह को इस उम्र में भी सक्रिय लेखक होने पर उनकी सराहना की.

Advertisement
Advertisement