इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को नीमच में कलेक्टर कार्यालय में सहायक लेखा अधिकारी के घर पर छापा मारा. नरेंद्र गंगवाल नाम के इस अधिकारी के घर पर की गई कार्रवाई में लगभग एक करोड़ का काला धन सामने आया है. जो उसकी आय से 200 गुना ज्यादा है.
लोकायुक्त इंस्पेक्टर बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि लोकायुक्त की टीम ने नीमच स्थित उसके सरकारी क्वार्टर और मंदसौर में उसके पैतृक निवास पर एक साथ छापा मारा. नरेन्द्र गंगवाल नीमच के कलेक्टोरेट में शिकायत विभाग में सहायक लेखा अधिकारी हैं. उसके खिलाफ लगातार आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिल रही थी.
लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि गंगवाल के घर तब छापा मारा गया जब वह छुट्टियों में गोवा जाने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने कई बैंकों से 10 लाख का लोन भी लिया हुआ है.