scorecardresearch
 

CM सोनोवाल के विधानसभा क्षेत्र में साइकिल पर भाई का शव लेकर गया युवक

व्यक्ति के भाई की शव ले जाती हुई तस्वीर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री सोनोवाल ने इसके जांच के आदेश दे दिये हैं. साथ ही स्थानीय स्वास्थय अधिकारियों को भी मौके पर भेजा गया था.

Advertisement
X
साइकिल पर ले गया भाई का शव
साइकिल पर ले गया भाई का शव

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के विधानसभा क्षेत्र मजुली से बुधवार को एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई. इसमें एक शख्स अपने 18 वर्षीय भाई के शव को साइकिल पर ले जा रहा है. बताया जा रहा है कि गांव की सड़क की हालत खराब होने के कारण किसी भी गाड़ी वाले ने शव को ले जाने से मना किया, जिसके बाद व्यक्ति को शव को साइकिल पर लेजाने पर मजबूर होना पड़ा.

व्यक्ति के भाई की शव ले जाती हुई तस्वीर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री सोनोवाल ने इसके जांच के आदेश दे दिये हैं. साथ ही स्थानीय स्वास्थय अधिकारियों को भी मौके पर भेजा गया था.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, मंगलवार शाम को व्यक्ति के भाई की अस्पताल में मौत हो गई थी. जिसके बाद वह शव को साइकिल पर बांध कर गांव में ले गया. मामले के बाद डिप्टी कमिश्नर पीजी झा ने बताया कि युवक की मौत गारामुर सिविल अस्पताल में हुई थी, लेकिन उनके गांव बालीजान में जाने के लिए सड़क की व्यवस्था ना होने के कारण उसे ऐसा करना पड़ा.

Advertisement

बताया जा रहा है कि युवक को सांस में तकलीफ होने के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसकी मृत्यु का कारण भी यही बताया जा रहा है. अस्पताल की ओर से कहा गया है कि उन्होंने वाहन मुहैया कराने के आदेश दिये थे. लेकिन वह पहले ही शव को लेकर चले गये थे.

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ओडिशा में जब आदिवासी दाना मांझी को अपनी पत्नी के पार्थिव शरीर को कंधे पर रखकर कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा तब उन तस्वीरों ने देश को झकझोर के रख दिया था.

Advertisement
Advertisement