scorecardresearch
 

आखिरी प्रवचन में बोला आसाराम, लादेन जैसा बर्ताव कर रही सरकार, भुगतेगी चुनाव में

अपनी गिरफ्तारी से पहले आसाराम ने राजस्थान की सरकार को धमकी दी कि ध्यान रखो चुनाव आ रहे हैं. कोई आलाकमान तुम्हें नहीं बचा पाएगा. आसाराम ने ये भी कहा कि और किसी धर्म के फकीर को चार करोड़ चेले होने पर छुआ भी नहीं जाता. मगर सरकार और पुलिस मेरे पीछे पड़ी है, जैसे मैं ओसामा बिन लादेन हूं.

Advertisement
X
धमकी पर उतरा आसाराम
धमकी पर उतरा आसाराम

अपनी गिरफ्तारी से पहले आसाराम ने राजस्थान की सरकार को धमकी दी कि ध्यान रखो चुनाव आ रहे हैं. कोई आलाकमान तुम्हें नहीं बचा पाएगा. आसाराम ने ये भी कहा कि और किसी धर्म के फकीर को चार करोड़ चेले होने पर छुआ भी नहीं जाता. मगर सरकार और पुलिस मेरे पीछे पड़ी है, जैसे मैं ओसामा बिन लादेन हूं.

आसाराम ने ये धमकी दी इंदौर में पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले दिए प्रवचन में. अब इस स्पीच को उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी मस्ट वॉच के टैग के साथ डाल दिया गया है. साथ में हिंदी इंग्लिश में सब टाइटल्स भी हैं.

आसाराम दे रहा था धमकी, पुलिस देख रही थी

इस भड़काऊ धमकी भरे प्रवचन के दौरान जोधपुर और इंदौर की पुलिस भी मौजूद थी. आसाराम कह रहा था कि उसके 167 देशों में चार करोड़ से ज्यादा अनुयायी हैं.उसने प्रवचन में कहा कि जो मर्जी में आए करो, पर ध्यान रखो, चुनाव आ रहे हैं. चाहे जो सुपरपावर हुकुम दे, ध्यान रखो कि कहीं कानून व्यवस्था न बिगड़ जाए.अपनी कुर्सी बचाओ.अगर मुझे इस झूठे ढंग से फंसाओगे तो अगले चुनाव में नतीजा भुगतना होगा.आसाराम ने राजस्थान सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए यह भी कहा कि अगर गहलोत सरकार ऊपर के दबाव में मुझे गिरफ्तार करने की जुर्रत करती है, मैं बता नहीं सकता इसे कितना बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement