भारतीय जनता पार्टी की विधायक साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयाव पर विवाद हो गया है. अब एआईएमआईएम के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर अपने बयान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को ही चुनौती दे रही हैं. ओवैसी ने कहा कि प्रज्ञा बता रही हैं कि वह अपर कास्ट की हैं और जो शौचालय साफ करते हैं वो उनके बराबर नहीं हैं.
सांसद असदुद्दीन ओवैसी की यह प्रतिक्रिया साध्वी प्रज्ञा के उस बयान पर आई है जिसमें उन्होंने कहा है कि वो शौचालय साफ करने के लिए सांसद नहीं बनी हैं. साध्वी प्रज्ञा के इसी बयान की आलोचना करते हुए ओवैसी ने कहा कि ऐसा बोलकर वो पीएम मोदी के कार्यक्रम को ही चैलेंज कर रही हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में ही स्वच्छता मिशन का आगाज किया था और घर-घर शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा था.
पीएम मोदी के इसी मिशन का हवाला देते हुए ओवैसी ने साध्वी प्रज्ञा के बयान की आलोचना की और कहा कि अगर ऐसा कहा जाएगा तो न्यू इंडिया कैसे बनेगा.
ओवैसी ने यह भी कहा कि ये लोग चाहते हैं कि भारत में कास्ट सिस्टम बना रहे. बता दें कि सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि हम नाली साफ करवाने के लिए नहीं बने हैं. हम आपका शौचालय साफ करने के लिए सांसद नहीं बनाए गए हैं. हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वो काम हम ईमानदारी से कर रहे हैं.