बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद लंबे समय से कटाक्ष बरसाते आ रहे हैं. लालू ने इस बार कहा है कि नीतीश के ना कोई उसूल हैं और ना ही कोई सिद्धांत.
मंगलवार को नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे तर्क में ताकत है और अंत में केंद्र सरकार को बिहार की विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर सोचने के लिए बाध्य होना ही पड़ेगा.
इस पर नीतीश के घोर विरोधी लालू ने उन पर कटाक्ष करते हुए केंद्र सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा ‘बांधकर रखें कहीं छटक न जाए, मान लिया है तो जाकर ले आएं.’
अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का साथ छोडकर कांग्रेस के साथ नीतीश के जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि उन्हें सिद्धांत से क्या मतलब है, नीतीश किसी के साथ जा सकते हैं.
नीतीश के बारे में लालू ने कहा, 'उनका ना तो कोई उसूल और ना ही कोई सिद्धांत है, वे किसी के साथ भी जा सकते हैं, उन्हें तो केवल गद्दी (सत्ता) चाहिए.'