पंजाब और गोवा में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इलाज के लिए 15 दिनों के लिए बंगलुरु जाएंगे. अरविंद केजरीवाल 7 फरवरी को बंगलुरु के जिंदल नेचुरोपैथी सेंटर में इलाज कराने के लिए रवाना होंगे. जहां 22 फरवरी तक उनका इलाज होगा.
मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों की मानें तो चुनाव प्रचार के दौरान खान-पान की अनियमितता और तनाव के चलते उनका शुगर लेवल काफी बढ़ गया है. केजरीवाल को मधुमेह की बिमारी है. ऐसे में शुगर का लेवल बढ़ना उनके लिए खतरनाक हो सकता है.
सूत्रों के मुताबित केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी सुनीता और पार्टी नेता संजय सिंह भी बंगलुरु जाएंगे. गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त में केजरीवाल बंगलुरु में 'नारायणा हेल्थ सिटी मजूमदार शा मेडिकल सेंटर' में खांसी का इलाज करवाने गए थे.