पंजाब और गोवा में शनिवार को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग हो रही है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से मतदान में बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील की है.
पीएम मोदी ने शनिवार सुबह किए ट्वीट में लिखा है, 'गोवा और पंजाब के लोगों से विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में वोट करने का आग्रह करता हूं. अपने युवा साथियों से वोट करने की मेरी खास गुजारिश है.'
Urging people of Punjab & Goa to turnout in record numbers & vote in the Assembly elections. I particularly urge my young friends to vote.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 4, 2017
वहीं पंजाब और गोवा के चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुबह-सुबह किए अपने ट्वीट में इन दोनों ही राज्यों में इतिहास रचने का दावा किया.
Goa and Punjab will create history today.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2017
इसके अलावा पंजाब में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी लोगों से अपने मताधिकार के प्रयोग का आह्वान किया.
Please come out of your homes to vote tomorrow, it's your right: @capt_amarinder to people of #Punjab on election eve @INCIndia @ANI_news pic.twitter.com/CxFwtuyjst
— Punjab Congress (@punjabpcc) February 3, 2017
वहीं गोवा में शनिवार सुबह वोटिंग करने आए मौजूदा मुख्यमंत्री व बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने अपने किए कार्यों का हवाला देते हुए पार्टी को पूर्ण बहुमत से जीत मिलने का दावा किया.
We will win with complete and comfortable majority, will continue development work and most importantly job creation: Goa CM #GoaPolls pic.twitter.com/nvdm7Dd1xq
— ANI (@ANI_news) February 4, 2017
गोवा में शनिवार की सुबह वोट करने वालों में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर भी थे. उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि शुरुआती रिपोर्ट्स से अच्छी वोटिंग की उम्मीद है, गोवा में इस बार पिछली बार की 84% वोटिंग का रिकॉर्ड भी टूट सकता है और बीजेपी यहां 2/3 बहुमत से जीतने जा रही है.
Initial reports suggest good turnout,Goa might cross last years turnout of 84% & BJP will win with 2/3rd majority-Manohar Parrikar #GoaPolls pic.twitter.com/JRjkf9h9A9
— ANI (@ANI_news) February 4, 2017
गोवा में जीत का दावा तो आप भी बराबर कर रही है और राज्य में उसके सीएम उम्मीदवार एल्विस गोमेस ने सुबह ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर लोगों से वोट करने की अपील की.
Please go out and cast your precious vote for Goa! pic.twitter.com/cbBPUzZgpO
— Elvis Gomes (@ielvisgomes) February 4, 2017
वहीं आप नेता और गोवा में पार्टी के प्रचार की कमान संभाले कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा, बेहतर पंजाब और गोवा बनाने का संकल्प सिर्फ आप का है. समय आ गया है. आप को वोट करने के लिए बाहर निकलना चाहिए.'
बेहतर पंजाब और गोवा बनाने का संकल्प सिर्फ आप का है.समय आ गया है.आप को वोट करने के लिए बाहर निकलना चाहिए
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 4, 2017
बता दें कि गोवा के 40 विधानसभा सीटों और पंजाब के 117 सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग हो रही है. दोनों ही राज्यों में त्रिकोणीय मुकाबला है. पंजाब में जहां शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी की गठबंधन सरकार को कांग्रेस और आप से कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं गोवा में बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों ही पार्टियां चुनावों में जीत का दावा कर रहे हैं. तमाम पार्टियों के जीत के दावे 11 मार्च को ही साफ हो पाएंगे, जब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.