हैदराबाद हाईकोर्ट के 9 जजों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके विरोध में तेलंगाना में काम कर रहे करीब 200 जज 15 दिन हड़ताल पर चले गए हैं.
हाईकोर्ट ने मंगलवार को 7 जजों को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया. वहीं दो जजों को सोमवार को ही निलंबित किया जा चुका है.
High Court of Judicature at Hyderabad suspends nine judges on disciplinary ground.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 28, 2016
Around 200 judges working in Telangana go on mass causal leave for 15 days from today demanding revocation of suspension of judges.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 28, 2016
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के न्यायिक अधिकारियों के बीज प्रोविजनल एलोकेशन को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. तेलंगाना जजेज एसोसिएशन के 100 से ज्यादा जज सोमवार से प्रदर्शन कर रहे हैं.
क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?
तेलंगाना की अदालतों में आंध्र मूल के जजों की नियुक्ति को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है. इसकी वजह से 120 जजों ने इस्तीफा भी दे दिया. जजों के आवंटन की प्रोविजनल लिस्ट वापस न लिए जाने को लेकर प्रोटेस्ट हो रहा है.