scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी के बचाव में BJP का अटैक, 'माफी मांगे कांग्रेस'

मोदी के 'पपी' वाले बयान पर बवाल अभी थमा नहीं है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने बयान को गलत रूप में पेश किया और पार्टी के नेताओं को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement
X
मीनाक्षी लेखी
मीनाक्षी लेखी

नरेंद्र मोदी के 'पपी' वाले बयान पर बवाल अभी थमा नहीं है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने बयान को गलत रूप में पेश किया और पार्टी के नेताओं को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

पढ़ें मोदी का पूरा इंटरव्यू

बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा, 'बयान को गलत रूप में पेश करने वालों को माफी मांगनी चाहिए. हम सह-अस्तित्व वाले समाज में रहते हैं. मोदी का मतलब था कि जब कुत्ते के एक बच्चे को चोट लगने से भी हमें दुख होता है, तो लोगों को आहत होते देखना कितना तकलीफदेह होगा.'

मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, 'उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्होंने ही बाटला हाउस एनकाउंटर, हेमंत करकरे और इशरत जहां मामले पर आईबी के इनपुट पर सवाल खड़े किए थे. यह वही नेता हैं जिन्होंने ओसामा बिन लादेन को 'ओसामा जी' कहा था.'

मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पर धर्म के आधार पर लोगों को बांटने और अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसके लिए लोग कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेंगे.

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रहमान खान के उस प्रस्ताव की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने मुसलमानों से संबंधित आतंकी घटनाओं की जांच के लिए एक अलग टास्क फोर्स बनाने की बात कही थी. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यह भी कांग्रेस की ध्रुवीकरण की नीति का उदाहरण है.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस यह धारणा बनाना चाहती है कि मुसलमानों को झूठे मामलों में फंसाया जाता है. कांग्रेस और उसके साथी दल मुसलमानों में असुरक्षा का झूठा भाव पैदा करना चाहते हैं और इसलिए सभी नागरिकों के मुख्य धारा में आने के खिलाफ काम कर रहे हैं.'

बीजेपी प्रवक्ता ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह भी कहा कि के रहमान खान पर दक्षिण भारत में दो लाख करोड़ रुपये के अमरनाथ को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले का आरोप है.

Advertisement
Advertisement