scorecardresearch
 

CM जयललिता के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे हो रहा है सुधार, अपोलो अस्पताल ने जारी की प्रेस रिलीज

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर अपोलो अस्पताल ने 10वीं प्रेस रिलीज जारी की है, जिसके मुताबिक सीएम के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

Advertisement
X
तमिलनाडु की सीएम जयललिता
तमिलनाडु की सीएम जयललिता

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर अपोलो अस्पताल ने 10वीं प्रेस रिलीज जारी की है, जिसके मुताबिक सीएम के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

इस प्रेस रिलीज में बताया गया है कि जयललिता की हर तरह से देख-रेख की जा रही है. एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार जांच कर रही है.

सीएम जयललिता की हालत में धीरे-धीरे सुधार देखा जा रहा है और वो लोगों से बातचीत भी कर रही हैं. अपोलो मेडिकल सर्विस के डायरेक्टर एन सत्यभामा ने बताया कि सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट, एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, श्वसन संबंधी विशेषज्ञों और संक्रामक रोग विभाग के वरिष्ठ सलाहकारों की टीम सीएम की देख-रेख में लगी हुई है.

गौरतलब है कि सीएम जयललिता को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लंदन से आए एक डॉक्टर और दिल्ली एम्स के तीन डॉक्टरों की टीम ने भी जयललिता का चेकअप भी किया था.

Advertisement
Advertisement